बिलासपुर.. Cgatoznews..प्रो पी डी खेरा जी की स्मृति में अध्ययन केंद खोला जावे चन्द्र प्रदीप बाजपेयी जंगल मितान।। 23 सितम्बर प्रो प्रभुदत्त खेरा जी की चतुर्थी पुण्यतिथि पर जंगल मितान छतीसगढ़ के अध्यक्ष, अखिलेश चन्द्र प्रदीप बाजपेयी ने अपनी श्रधंजलि देते हुए,छतीसगढ़ शासन से यह मांग की खेरा जी याद में एक अध्ययन पीठ की स्थापना अटल बिहारी विश्वविद्यालय बिलासपुर में की जावे बाजपेयी ने कहा कि उक्त अध्ययन पीठ की स्थापना की जाती है तो जनजातीय संस्कृति के अध्ययन के लिए एक उपयुक्त संरचना का निर्माण हो सकेगा,जिसका उपयोग विद्यार्थियों,शोधार्थी और शिक्षाविद कर सकेंगे,यह प्रोफेसर खेरा जी के शिक्षा के छेत्र में दिए गए अमर योगदान को सहेज कर रखने में सहायक सिद्ध होगा,जनजाति सांकृति के अध्ययन के लिए खास कर बैगा जनजाति के लोगों में शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले प्रो खेरा दिल्ली वाले साहब,1928 में लाहौर में जन्मे थे,उनका परिवार पाकिस्तान से भारत आ गया था दिल्ली में रह कर पढ़ाई की गणित में एम एस सी व समाज शास्त्र में एम ए कर पी एच डी कर दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बने 1983 में पहली बार समाजशास्त्र के विद्यार्थियों की टीम लेकर हमारे लमनी छपरवा अचानकमार बैगा आदिवासियों पर अध्ययन करने आये थे फिर दिल्ली से यहां लगातार आना जाना शुरू हुआ बस खेरा जी उन आदिवासी बच्चों के होकर लमनी में अपनी कुटिया बना कर रह गए। अखिलेश चन्द्र प्रदीप बाजपेयी जंगल मितान।।
Trending Now