बिलासपुर.. Cgatoznews..मेरे द्वारा 21/07/2023 को 8 करोड़ 44 लाख घोटाले के आरोपी, डॉ राकेश वर्मा के खिलाफ शिकायत की गई थी, पहले भी इसको बचाया गया और आरोपी होने के बाद भी ठसक से घूम रहा रहा था, आज भी कार्यवाही की गति और कोई FIR दर्ज नही होने पर सरकार पर सवाल उठ रहे हैं, कार्यवाही में ढिलाई करना, पद पर आरोपी का बरकरार रहना, विभाग के अधिकारी,भूपेश बघेल की सरकार और कवर्धा के विधायक एवं वन मंत्री मोहम्मद अकबर पर कई सवाल उठ रहे है।
सरकार,विभाग,और मंत्री आखिर इस आदमी को सिर पर बिठाकर क्यों घूम रहे है।
यह रिश्ता क्या कहलाता है???