धरती पर ईश्वर का दूसरा स्वरूप कहे जाने वाले तमाम डॉक्टर्स को आज राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस पर भाजपा महिला मोर्चा बिलासपुर की जिलाध्यक्ष श्रीमती जयश्री चौकसे के नेतृत्व मे मोर्चा की बहनों ने सेवा ही संगठन के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर डॉक्टर एवं नर्स को फूल देकर हाथ जोड़कर और शीश झुकाकर प्रणाम किया ।
श्रीमती जयश्री चौकसे ने कहा Covid-19 काल में जिस कर्तव्यपरायणता का परिचय दिया है उसकी प्रशंसा शब्दों में करना असंभव है आप सबके प्रयासों से वैक्सीनेशन के प्रति आमजन में जो भ्रम था वह दूर हुआ ।अब लोग टीकाकरण के लिए स्वयं आगे आ रहे है ।आपके प्रयासों का ही सुफल है कि दुनिया का सबसे बडा टीकाकरण अभियान नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है ।
कोरोना काल में पुण्य कार्य करते हुए अपने जीवन आहुत करने वाले डाक्टर्स, स्टाफ को अपनी विनम्र श्द्धाजंली दिया एवं परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट किया तथा परिसर में पौधारोपण किया ।
Trending Now