More

    *मुझे और मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी देता है अजय पानिकर उर्फ़ “नान” :…पीड़ित महिला* 

    बिलासपुर. Cgatoznews...ज़मीन दलाल और भूमाफियाओं की गुंडागर्दी शहर में बढती ही जा रही है. दयालबन्द के मधुबन क्षेत्र के ग़रीब परिवारों की महिलाओं ने सिटी कोतवाली थाने में तीन लोगों के ख़िलाफ़ लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता शांतिबाई का कहना है कि दयालबन्द के ही रहने वाले अजय पानिकर उर्फ़ “नान”, बुसली बोले और इन्द्रपाल कश्यप नाम के लोगों ने शनिवार की सुबह उनके साथ गाली गलौच की, धक्कामुक्की देकर उनके साथ हाथापाई की, उनके और उनके बच्चों को जन से मरने की धमकी भी दी. पीड़ित शांतिबाई का कहना है कि ज़िला ऑटो संघ का अध्यक्ष अजय पानिकर उर्फ़ “नान” आशीष तिवारी नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर उस क्षेत्र के 27 परिवारों की ज़मीन पर जबरन कब्ज़ा करना चाहता है.

     

    महिलाओं की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने बुसली बोले नाम के एक व्यक्ति पर धरा 151 के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है.

    गुंडागर्दी से पीड़ित इन ग़रीब महिलाओं का कहना है कि उनके साथ गली गलौच करने और महिलाओं के साथ मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों का सरगना है अजय पानिकर उर्फ़ “नान”. पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में अजय पानिकार का नाम शामिल होने के बावजूद पुलिस ने अबतक उसपर कोई कार्रवाई नहीं की है.

     

    मधुबन क्षेत्र की पीड़ित महिलाओं का कहना है कि अजय पानिकर उर्फ़ “नान” से उन्हें और उनके बच्चों को जान का खतरा है.

     

    अब देखना है कि शहर में खुलेआम घूम घूमकर महिलाओं के साथ गली गलौच और मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों पर सिटी कोतवाली पुलिस कब और क्या कार्रवाई करती है.

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर. Cgatoznews...ज़मीन दलाल और भूमाफियाओं की गुंडागर्दी शहर में बढती ही जा रही है. दयालबन्द के मधुबन क्षेत्र के ग़रीब परिवारों की महिलाओं ने सिटी कोतवाली थाने में तीन लोगों के ख़िलाफ़ लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता शांतिबाई का कहना है कि दयालबन्द के ही रहने वाले अजय पानिकर उर्फ़ “नान”, बुसली बोले और इन्द्रपाल कश्यप नाम के लोगों ने शनिवार की सुबह उनके साथ गाली गलौच की, धक्कामुक्की देकर उनके साथ हाथापाई की, उनके और उनके बच्चों को जन से मरने की धमकी भी दी. पीड़ित शांतिबाई का कहना है कि ज़िला ऑटो संघ का अध्यक्ष अजय पानिकर उर्फ़ “नान” आशीष तिवारी नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर उस क्षेत्र के 27 परिवारों की ज़मीन पर जबरन कब्ज़ा करना चाहता है.   महिलाओं की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने बुसली बोले नाम के एक व्यक्ति पर धरा 151 के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है. गुंडागर्दी से पीड़ित इन ग़रीब महिलाओं का कहना है कि उनके साथ गली गलौच करने और महिलाओं के साथ मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों का सरगना है अजय पानिकर उर्फ़ “नान”. पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में अजय पानिकार का नाम शामिल होने के बावजूद पुलिस ने अबतक उसपर कोई कार्रवाई नहीं की है.   मधुबन क्षेत्र की पीड़ित महिलाओं का कहना है कि अजय पानिकर उर्फ़ “नान” से उन्हें और उनके बच्चों को जान का खतरा है.   अब देखना है कि शहर में खुलेआम घूम घूमकर महिलाओं के साथ गली गलौच और मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों पर सिटी कोतवाली पुलिस कब और क्या कार्रवाई करती है.