बिलासपुर.. Cgatoznews….RK रनवे एवं नवप्रभा सेवा समिति की अध्यक्षा कविता सोनी द्वारा गांधी जयंती की पूर्व संध्या के अवसर पर 1 अक्तूबर को स्थानीय 36मॉल बिलासपुर में राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत *”क्वीन ऑफ़ छत्तीसगढ़”* प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम में युवतियां- महिलाये एवं युवा पीढ़ी, भारत की सांस्कृतिक पहचान करवाते, अलग-अलग धर्म, क्षेत्र व संप्रदाय की वैवाहिक परिधान में प्रतियोगी नजर आएंगे । साथ ही अपने व्यक्तित्व को परिभाषित करने के लिए अपने विचार लोगों के सामने व्यक्त करेंगे ।
कार्यक्रम के अगले भाग में छत्तीसगढ़ी संस्कृति का परिचय देते हुए प्रतिभागी छत्तीसगढ़ी परिधान में नजर आएंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से *छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया* विचार पर लोगों को जागृत किया जाएगा, साथ ही गांधी जयंती की महत्वता को बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ में अभी तक जितने भी युवाओं ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्यों में अपना योगदान दिया है, उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा ।
कार्यक्रम में स्पॉन्सर के रूप में बिलासपुर से श्री शिवम ट्रेंड एवं मैक्स सहित कई महत्वूर्ण ब्रांड का नाम जुड़ा हुआ है । कार्यक्रम में बिलासपुर तथा आसपास के क्षेत्र के राजनीतिक, प्रशासनिक, शैक्षणिक तथा समाज के अन्य क्षेत्र के गणमान्य अतिथि भी शामिल होंगे ।
उपरोक्त कार्यक्रम में आप भी अपना पंजीयन 8770456399 नंबर पर कॉल करके करवा सकते हैं..