बिलासपुर.. बिल्हा… Cgatoznews…भारत सरकार की रेल मंत्रालय द्वारा आम जनता की यात्री सुविधाओ की लगातार अनदेखी करते हुए पूरे देश में हजारों की संख्या में यात्री ट्रेनों का परिचालन रोक दिया है जिसमे सैकड़ों ट्रेने केवल छत्तीसगढ़ के ही है । रेल मंत्रालय की इस जन विरोधी कृत्यों से रेल यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिससे आम जनता में भारी रोष व्याप्त है छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रेल मंत्रालय की तानाशाही और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे प्रदेश में रेल रोको आंदोलन करने का आह्वान किया इसी कड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बिल्हा विधानसभा अंतर्गत तिफरा, बिल्हा एवं पथरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों द्वारा संयुक्त रूप से बिल्हा स्टेशन में रेल रोको आंदोलन किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसियों ने करीब एक घंटे के प्रदर्शन में आधा घंटा राजधानी एक्सप्रेस बाधित रहा तत्पश्चात् आर.पी.एफ. व स्थानीय पुलिस की कड़ी मशक़्कत के बाद स्टेशन मास्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर आंदोलन को समाप्त किया गया ! ब्लॉक अध्यक्षगण लक्ष्मीनाथ साहू, गीतांजलि कौशिक व राजा ठाकुर के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित रेल रोको आंदोलन में पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, अम्बालिका साहू, घनश्याम वर्मा, नानक रेलवानी, जोगेंदर सलूजा, महेश ठाकुर, रमाकान्त साहू, अक्षय नवरंग, दिनेश यादव, सचिन भवानी, रथलाल साहू, अमित यादव, दिलीप कौशिक, नेहरू साहू, सीताराम अग्रवाल, राकेश यादव, पवन साहू, संदीप यादव, संतोष साहू, मनहरण कौशिक, महेन्द्र कौशिक,आशुतोष पाण्डे, मनोज वर्मा ,विमल अग्रवाल ,हासिम खान, ज्वाला कौशिक, प्रदीप सन्नाडय, लालू सन्नाडय , सतरूहन निषाद ,प्रीतम बांधे, वीरेंद्र कौशिक ,राज बनावरे , लव वर्मा ,जाकिर कुरैशी ,केशव पांडेय,जाकिर मोहम्मद ,धनवाराम कोसले, मोहित आगरे ,राजेंद्र कौशिक ,सुरेश मरकाम , दलवीर गिल, खम्मन राते, होरी लाल जगत ,मनहरन सोरी ,सत्तू ठाकुर ,राकेश पाट ले,लक्ष्मी शर्मा , प्रमोद उपाध्याय ,धर्मेंद्र फर्वी राजा, नरेंद्र दुबे ठाकुर, दुर्गा गोस्वामी ,शिवमति निषाद, मोनू तिवारी आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल थे !
Trending Now