बिलासपुर।कांग्रेस के रेल रोको आंदोलन की हुई शुरुआत की गई।
बिलासपुर.. Cgatoznews…जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी की अगुवाई में करग़ी रोड कोटा रेलवे स्टेशन में सुबह 5 बजें से 7 बजे तक 2 घंटे तक रोका मालगाड़ी ट्रेन को रोका गया।रेल रोको आंदोलन से कांग्रेस अपनी उपस्थिति भी जनता के बीच मे बताने को प्रयासरत है।कांग्रेस के लोगो ने
अप डाउन दोनों लाइन पर मालगाड़ी को रोककर अपना विरोध दर्ज कराया।बिलासपुर की राजनीति में विजय केशरवानी का एक बड़ा नाम है।आगामी चुनाव में कोटा विधानसभा से विजय केशरवानी का नाम भी सामने आ रहा है।