- बिलासपुर. Cgatoznews…आप को बता दे की बिलासपुर की भोली भाली जनता वैसे तो विगत कुछ साल पहले से स्मार्ट सिटी का नाम सुनते आ रही है पर ये स्मार्ट सिटी है कँहा बड़े बड़े वादे सिर्फ चुनाव जितने के थे चौक चौराहे पर स्मार्ट सिटी के नाम पर बड़े-बड़े फ्लेक्स और बोर्ड तो जरूर लगे हैं पर बरसात के आते ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की पोल खुल गई वंही
वार्ड 03 की जनता जलभराओ से परेशान है,घरों मे साप बिच्छू निकल रहे है,यही नही बच्चे स्कूल भी नही जा पा रहे है, वंही आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला के द्वारा आज दिन भर मौके पर जाकर अधिकारियों से, नेताओ से,
एवं उनके प्रतिनिधियों से बात की,उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है की यदि यंहा का काम नही होता,है तो सोमवार को सुबह खुद वो टिफिन लेकर नेताओ / विधायक और जहाँ जरूरत पड़ी,उनके ही घर के बाहर वे धरने पर बैठेंगी