More

    * दिल दहलाने वाली घटना 3 वर्ष की बच्ची के साथ आरोपी द्वारा किया गया बलात्कार की घटना में विवेचना पूर्ण कर चालान10 दिवस में माननीय न्यायालय में किया गया पेश चालान पेश होने से पीड़िता को जल्द मिलेगा न्याय FIR के तत्काल बाद ही किया गया था आरोपी को गिरफ्तार*


    दिनाँक 19/6/2021को प्रार्थिया रिपोर्ट दर्ज कराई की इसकी नातिन 3वर्ष की, के साथ आरोपी शिवप्रसाद मरकाम दिनाँक 18/6/2021 की शाम बहला फुसला कर अपने घर ले गया था, बच्ची अभी तक क्यो नही आ रही है, देखने गई और उसके दरवाजे से झाँक कर देखी तो आरोपी शिवप्रसाद उम्र करीब 45 वर्ष , बच्ची के साथ गलत काम कर रहा था, तब अपने पति ,बेटा एवं घर के सदस्यों को घटना के संबंध में बता कर रिपोर्ट दर्ज करने आना बताई।
    महिला संबंधी अपराध होने के कारण तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को घटना के संबंध में अवगत कराकर अपराध पंजीबद्ध किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ग्रामीण श्री रोहित झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा श्रीमती रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में संवेदनशीलता से थाना प्रभारी कोटा निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में कोटा पुलिस के द्वारा आरोपी को FIR के तत्काल बाद हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसने शराब के नशे में आकर घटना करना कबूल किया,आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया, अबोध बच्ची से हुई दुष्कर्म के आरोपी को जल्दी से जल्दी सजा मिले तथा पीड़ित पक्ष को अविलंब न्याय मिले ,इसलिए जल्द से जल्द विवेचना पूर्ण कर 10 दिवस की अल्प अवधि में चालान माननीय न्यायालय पेश किया गया।।
    प्रकरण का चालान माननीय न्यायालय में अविलंब पेश होने से पीड़ित पक्ष को जल्दी ही न्याय मिलेगा।।
    सम्पूर्ण विवेचना थाना प्रभारी कोटा निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा किया गया है।।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    दिनाँक 19/6/2021को प्रार्थिया रिपोर्ट दर्ज कराई की इसकी नातिन 3वर्ष की, के साथ आरोपी शिवप्रसाद मरकाम दिनाँक 18/6/2021 की शाम बहला फुसला कर अपने घर ले गया था, बच्ची अभी तक क्यो नही आ रही है, देखने गई और उसके दरवाजे से झाँक कर देखी तो आरोपी शिवप्रसाद उम्र करीब 45 वर्ष , बच्ची के साथ गलत काम कर रहा था, तब अपने पति ,बेटा एवं घर के सदस्यों को घटना के संबंध में बता कर रिपोर्ट दर्ज करने आना बताई। महिला संबंधी अपराध होने के कारण तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को घटना के संबंध में अवगत कराकर अपराध पंजीबद्ध किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ग्रामीण श्री रोहित झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा श्रीमती रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में संवेदनशीलता से थाना प्रभारी कोटा निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में कोटा पुलिस के द्वारा आरोपी को FIR के तत्काल बाद हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसने शराब के नशे में आकर घटना करना कबूल किया,आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया, अबोध बच्ची से हुई दुष्कर्म के आरोपी को जल्दी से जल्दी सजा मिले तथा पीड़ित पक्ष को अविलंब न्याय मिले ,इसलिए जल्द से जल्द विवेचना पूर्ण कर 10 दिवस की अल्प अवधि में चालान माननीय न्यायालय पेश किया गया।। प्रकरण का चालान माननीय न्यायालय में अविलंब पेश होने से पीड़ित पक्ष को जल्दी ही न्याय मिलेगा।। सम्पूर्ण विवेचना थाना प्रभारी कोटा निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा किया गया है।।