अपने ढाई साल पूरे करने के बाद भी राज्य सरकार में बैठी कांग्रेस द्वारा महंगाई पर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.. जिला कांग्रेस कमेटी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महंगाई पर बयान का ऑडियो टेप शहर भर में घुमा कर विरोध प्रदर्शन किया.. इतना ही नहीं केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद कांग्रेस सब पूरी तरह हावी होती नजर आ रही है और लगातार विरोध प्रदर्शन कर जनता को केंद्र सरकार की गलत नीतियों पर घेरने की कोशिश कर रही है.. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने आज मीडिया के सामने केंद्र सरकार को गिरते हुए बताया कि.. केंद्र सरकार की गलत नीतियों का हर्जाना आज प्रदेश और देश की प्रत्येक जनता को भुगतना पड़ रहा है.. 2014 से पहले जब भाजपा विपक्ष में थी तो पेट्रोल और डीजल का रेट 60 रुपए के आसपास था जिसको लेकर भाजपा के नेताओं द्वारा छाती पीटा जाता था लेकिन आज पेट्रोल और डीजल के भाव 90 रुपए से भी ऊपर चले गए हैं इसके बावजूद भी केंद्र में बैठी भाजपा सरकार और उसके नेता चुप्पी साधे हुए हैं और इसी वजह से कांग्रेस द्वारा प्रदेश भर में घूम-घूम कर भाजपा नेताओं की नाकामी को जग जाहिर किया जा रहा है…
Trending Now