बिलासपुर.. Cgatoznews…आबकारी आयुक्त रायपुर जनक लाल पाठक सर के निर्देशानुसार, एवं संभागीय उपायुक्त आबकारी बिलासपुर श्री नोहर सिंह ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 5/9/2023 को संभागीय उड़नदस्ता टीम द्वारा सहायक जिला आबकारी अधिकारी विक्रम आनंद एवम आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पांडेय के नेतृत्व में ग्राम आमापारा पाली चौकी कोरबी जिला कोरबा में अन्य प्रान्त की मदिरा का एक मामल दर्ज किया गया ।जिसमें आमापारा निवासी श्यामसुंदर पिता दखलदास से 45 नग पाव गोवा व्हिस्की फ़ॉर सेल इन मध्यप्रदेश ओनली लिखा हुआ बरामद हुआ।श्यामसुंदर के विरुद्ध छग आबकारी अधिनियम की धारा34(1)क,34(2),59(क),36 के तहत प्रकरण कायम कर जेल दाखिल किया गया।इस कार्यवाही में आरक्षक जितेश नायक, ,आरक्षक ईश्वर लहरे,एवं वाहन चालक अविनाश चन्द्रिका पुरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Trending Now