बिलासपुर–cgatoznews..जिस तरह से बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक सन्तोष सिंह निजात अभियान चला रहे है वाकई मुहिम काबिले तारीफ है।जिसकी प्रशंसा भी प्रदेशभर में हो रही है।एसपी साहब के निर्देशानुसार जिले भर के थानेदार अवैध नशे के खिलाफ रोजाना अभियान चलाकर दर्जनों सौदागरों एवं नशेड़ियों व तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज रहे है।
सायद यही वजह है कि जिले में अपराध का ग्राफ दर भी कम हुआ है।लेकिन इनमें कुछ ऐसे खाखी वर्दी धारी भी है जो एसपी साहब के मुहिम को ठेंगा दिखाकर जबरिया ग्रामीण अंचल में दहशत फैला रहे है।नशे का अवैध कारोबार करने वालों को संरक्षण देकर जेब गर्म कर रहे है तो वहीं इसका विरोध करने वालों को सलाखों के पीछे भेजने की धमकी भी दे रहे है।
दरअसल यह पूरा मामला थाना सिरगिट्टी व इसके अंतर्गत आने वाले ग्राम कोरमी से लेकर निगम सीमा क्षेत्र चुचुहियापारा व गणेश नगर का है।
जहां के लोगों ने बाकायदा एसपी संतोष सिंह के निजात मुहिम की प्रशंसा करते हुए दागदार वर्दीधारियों के खिलाफ एसपी कार्यालय पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत सीधे एसपी से की है।
5 सितम्ब 2023 को कोरमी से पहला शिकायत 1:-
कोरमी के किसन कुमार धुरी,राजू यादव,संगीत बाई,मोनिका साहू,रेशम बाई,अरविंद गोंड़, रणजीत कुर्रे सहित तकरीबन एक दर्जन ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत करते हुए बताया कि केशव श्रीवास,प्रदीप बंजारे,अजय धुरी और मंगल कुमार की ओर से लम्बे समय से चौबीसों घण्टे अवैध रूप से शराब बेचने का कारोबार किया जा रहा है।इसके चलते क्षेत्र का माहौल खराब होता जा रहा है।शराबी स्कूली बच्चों से लेकर आते जाते महिलाओं से गाली गलौच कर सरेराह छेड़खानी करते है वहीं सामान्य लोगों से मारपीट भी करते है।क्षेत्रवासियों ने इसकी लिखित शिकायत भी कई बार सिरगिट्टी थाने में की।लेकिन किसी तरह का कोई कार्यवाही नही हुआ।बल्कि इसका विरोध करने पर ग्रामीणों को खुद नशे का कारोबार करने वाले धमकाते चमकाते है।और कहते है हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है।हम हर महीने सिरगिट्टी थाने के सिपाही बीरेंद्र साहू और वीरेंद्र राजपूत को पैसे देते है।ग्रामीणो का आरोप है कि वे खुद देखें है कि सिपाही वीरेंद्र साहू व वीरेंद्र राजपूत नशे का कारोबार करने वालों के यहां बैठकर शराबखोरी करने के साथ मुर्गा पार्टी भी करते है।
1 सितंबर 2023 को गणेश नगर से दूसरी शिकायत 2:-
गणेश नगर निवासी मूलचंद जो पहले खुद अवैध नशे का कारोबार करता था,उसने एसपी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत करते हुए बताया कि वे पूर्व में शराब बेचता था।लेकिन बे समय से बन्द कर दिया है।उसकी पत्नी केंसर से जुझ रही है।3 बच्चों के साथ जैसे तैसे कामकाज करके जीवन यापन करता है।कुछ दिन पहले उसके घर मे मेहमान आये थे।जिनके लिए वे शराब भट्टी से 4 पाव शराब लेकर घर जा रहा था।तभी भट्टी के पास ही सिरगिट्टी थाने में पदस्थ शशि जायसवाल द्वारा उसे रोककर पैसे की मांग की गई।नही देने के एवज में उसे धमकाते हुए सिपाही शशि ने कहा कि तेरा पुराना रिकॉर्ड निकालकर तुझे जेल भेक दूंगा।नही तो तुरंत 5 हजार रुपये दे।मरता क्या ना करता उसने तत्काल 5 हजार रुपये दे दिए।पीड़ित का आरोप है कि शशि आएदिन उसके घर पहुंचकर जबरिया तलाशी लेता है और पैसे की मांग करता है।नही देने पर फंसाने की धमकी देता है।इससे वे और उसका परिवार भयभीत है।पीड़ित मूलचंद ने लिखित शिकायत करते हुए एसपी साहब से निवेदन करते हुए दागदार सिपाही के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने अपील की है।
1 सितंबर 2023 को गणेश नगर चुचुहियापारा से तीसरी शिकायत 3:-
वार्ड 44 गणेश नगर चुचुहियापारा के गहनु, राकेश,कुमारी बाई,अमर कुमार,विनय पन्ना,रामवती,संतोष कुमार सहित दो दर्जन लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत करते हुए पहले तो एसपी साहब के निजात मुहिम की प्रशंसा की।उसके बाद बताया कि सिरगिट्टी थाने में पदस्थ दागदार सिपाही वीरेंद्र साहू और वीरेंद्र राजपूत द्वारा निजात अभियान की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नही छोड़ा जा रहा है।दरअसल भानु घृतलहरे जो लम्बे समय से अवैध शराब बेचने का काम करता है,वे पूर्व में भी ऑटो में शराब रखकर बेच रहा था जिसके विरुद्ध कार्यवाही करना छोड़कर वीरेंद्र साहू व वीरेंद्र राजपूत मौके पर ही उससे 20हजार रुपये लेकर छोड़ दिये।इसी तरह भुवनेश्वर व राहुल सारथी भी वार्ड क्रमांक 44 गणेश नगर अंतर्गत लम्बे समय से अवैध तरीके से शराब बेचने का काम करते है।इन्हें भी पकड़कर बीरेंद्र राजपूत व वीरेंद्र साहू द्वारा पैसे लेकर छोड़ दिया जाता है।जिस तरह से सिरगिट्टी के दो दागदार सिपाहियों ने हदों की सारी सीमाएं पार कर एसपी साहब के मुहिम को अनदेखा किया जा रहा है।उससे क्षेत्रवासियों में काफी रोष व्याप्त है।इसका विरोध करने पर सिपाहियों द्वारा कहा जाता है कि एसपी साहब हमारे लिए निजात अभियान चला रहे है दारू पकड़ो और पैसे कमाओ फिर आरोपियों कप छोड़ दो।
बहरहाल ऐसा नही की सिरगिट्टी थाना अंतर्गत अलग अलग क्षेत्रों के क्षेत्रवासियों ने सिरगिट्टी थाने में पदस्थ शशि जायसवाल,बीरेंद्र राजपूत और वीरेंद्र साहू जैसे दागदार सिपाहियों की शिकायत टीआई साहब से नही की।सभी कई बार सिरगिट्टी टीआई से गुहार भी लगा चुके है।बावजूद अबतक ना तो कोई निष्कर्ष निकला ना ही कोई कार्यवाही हुई।इसलिए अंत मे थक हारकर पीड़ितों ने एसपी साहब का दरवाजा खटखटाया है।ऐसे में देखने वाली बात होगी आमजनों के प्रति संवेदनशील रहने वाले पुलिसिंग को लेकर पहचाने जाने वाले एसपी सन्तोष सिंह इन तमाम मसलों पर किस तरह जांच पड़ताल कर सिरगिट्टी थाने में पदस्थ दागदार सिपाहियों पर किस तरह कार्यवाही करते है।