बिलासपुर… Cgatoznews…छत्तीसगढ़ में आप की सरकार बनी तो हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री, गांव और शहरों में 24 घंटे बिना कटे बिजली ,पुराने बकाया बिल माफ- प्रदेश कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह-आप
*छत्तीसगढ़ के हर नागरिक के लिए मुफ्त और अच्छे इलाज का इंतजाम, सभी दवाइयां टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त, रोड एक्सीडेंट में इलाज फ्री- डॉ उज्ज्वला कराडे- प्रदेश संयुक्त सचिव -आप*
*छत्तीसगढ़ के हर बेरोजगार को रोजगार और जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक हर बेरोजगार को ₹3000 महीना बेरोजगारी भत्ता-धरम भार्गव- प्रदेश अध्यक्ष एस.सी.विंग-आप*
*भारतीय सेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान अगर सेवा के दौरान शहीद होते हैं तो उनके परिवार को एक करोड रुपए की सम्मान राशि तुरंत दी जाएगी- गोपाल यादव*
*छत्तीसगढ़ के हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा ,शिक्षकों के खाली पद पर भर्ती एवं शिक्षकों को शिक्षक के अलावा अन्य कोई कार्य नहीं दिया जाएगा- प्रमोद पटेल – जिला सचिव -आप*
आम आदमी पार्टी द्वारा आज दिनांक 5.9.2023 को बिलासपुर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर पदाधिकारी गण ने बताया कि आम आदमी पार्टी प्रदेशव्यापी मुहिम चालू कर रही है।
इस मुहिम के तहत प्रदेश के हर घर तक केजरीवाल जी / आम आदमी पार्टी की गारेंटी पहुँचाना है पुरे प्रदेश के लगभग 20000 ( बीस हज़ार) गांव / वार्ड तक गारंटी कार्ड पहुँचाना सितम्बर माह का लक्षय है।
इस के साथ एक मिस्स्कॉल नंबर *8462 815 032* भी जारी किया जा रहा है जिसपे मिस्स्कॉल करते ही रजिस्ट्रेशनन नबर के माध्यम से रजिस्टर्ड हो जायेंगे।