बिलासपुर.. Cgatoznews…आज भाई बहन का रक्षाबंधन पर्व पूरे देश भर में मनाया जा रहा है । भारत देश का यह सबसे सामाजिक त्यौहार है। इसमें भाई अपनी बहनों की रक्षा की शपथ लेता है और बहन अपने भाई के लंबी उम्र और सफलता की कामना करती है। आज सुबह राष्ट्र सेविका समिति द्वारा संचालित तेजस्विनी कन्या छात्रावास जो परिजात कॉलोनी बिलासपुर छत्तीसगढ़ में स्थित है और जहां पर अलग अलग स्थानों से बहुत ही निर्धन और कुष्ठ रोगी बच्चियां आकर रहती है और पढ़ाई करती है । इन सभी बच्चियों के रहने ,पहनने, खाने और पढ़ने का पूरा खर्च राष्ट्र सेविका समिति द्वारा समाज के लोगो के माध्यम और
सहयोग द्वारा संचालित किया जाता है । इसमें बालिकाएं अपने दम पर अपने पैरो पर खड़ी होकर समाज में अपने जैसे निर्धनों और मजबूरो को शिक्षा देकर आत्मनिर्भर बनाने का काम करते आ रही हैं । इस छात्रावास की संचालिका सुलभा देशपांडे है, जिन्हें लोग प्यार से ताई पुकारते हैं । सुलभा ताई , राष्ट्र सेविका समिति की सह सरकार्यवाहिका है । जो अखिल भारतीय स्तर की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अधिकारी हैं । इनके मार्गदर्शन में बिलासपुर के कट्टर हिंदू नेता डॉ मनीष राय, माधव नेत्रालय नागपुर, राष्ट्रीय संयोजक, हिंदू समर्थ भारत एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री , दुर्घटनामुक्त भारत को छात्रावास की बालिकाओं ने रक्षासूत्र पहनाया और मिठाई खिलाई । भाई होने के नाते मनीष राय ने बहनों को उपहार दिया और मिठाई खिलाकर आशीर्वाद भी दिया और वचन भी दिया की , जब जब इन बहनों को मेरी आवश्यकता होगी तब तब मैं निश्चित रूप से उपस्थित हो जाऊंगा । सुलभा ताई ने कहा कि तेजस्विनी कन्या छात्रावास में मनीष राय के आने से बच्चियों के साथ उनके माता पिता जो दूर दराज गांव से मिलने आए थे, सभी इस पुनीत कार्य में बहुत प्रसन्न हुए और मनीष राय की प्रशंसा भी किया। छात्रावास की बच्चियां सभी राखिया अपने हाथो से खुद बनाती है और देश के जवानों को बॉर्डर पर लगभग 3000 राखियां भेज चुकी है । मनीष राय ने बताया कि हर वर्ष वे किसी न किसी बॉर्डर पर जाकर बहनों के साथ जवानों को रक्षासूत्र पहनाते है और उनके लिए लंबी उम्र की कामना करते हैं । मगर इस बार तेजस्विनी कन्या छात्रावास की बालिकाओं के साथ त्यौहार मानकर समाज को एक नई दिशा में ले जाने का संदेश दिया है ।