More

    *मंगला शराब भट्टी में हुई चोरी का सिविल लाइन पुलिस ने किया खुलासा*

    बिलासपुर… Cgatoznews.बता दे की उसलापुर में किराए के मकान में रहने वाला ताराचंद मंगला स्थित शराब दुकान का सुपरवाइजर है। हर दिन की तरह 20 अगस्त की रात भी 10:00 बजे के बाद मंगला स्थित देसी शराब दुकान का ताला बंद कर वह घर चला गया था। मौके पर गार्ड प्रदीप केवट और दीपक जांगड़े थे। अगले दिन जब सुबह दुकान खोला गया तो देखा कि दुकान के पीछे का दीवार टूटा हुआ है। दुकान के अंदर रखे टेबल के दराज के ताले को तोड़कर चोर शराब की बिक्री से हासिल रकम 3 लाख 60 हज़ार 720 रु ले गया था। इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और अन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने देहान पारा सरकंडा में रहने वाले गिरवर जायसवाल और गोरेलाल पावले को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। पुलिस की कोशिश कामयाब रही। दोनों ने ही शराब दुकान में सेंधमारी करने की बात स्वीकार कर ली। इन लोगों ने चोरी की हुई रकम में से काफी रकम खाने पीने और जुआ खेलने में खर्च कर दिया था। इसमे से ₹50000 बैंक खाते में भी जमा किया था। पुलिस ने उनके पास से 95,000 बरामद किया है। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त दो नग सब्बल, मोटरसाइकिल को भी पुलिस जप्त करने मेंकामयाब हुई है।

     

     

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर... Cgatoznews.बता दे की उसलापुर में किराए के मकान में रहने वाला ताराचंद मंगला स्थित शराब दुकान का सुपरवाइजर है। हर दिन की तरह 20 अगस्त की रात भी 10:00 बजे के बाद मंगला स्थित देसी शराब दुकान का ताला बंद कर वह घर चला गया था। मौके पर गार्ड प्रदीप केवट और दीपक जांगड़े थे। अगले दिन जब सुबह दुकान खोला गया तो देखा कि दुकान के पीछे का दीवार टूटा हुआ है। दुकान के अंदर रखे टेबल के दराज के ताले को तोड़कर चोर शराब की बिक्री से हासिल रकम 3 लाख 60 हज़ार 720 रु ले गया था। इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और अन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने देहान पारा सरकंडा में रहने वाले गिरवर जायसवाल और गोरेलाल पावले को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। पुलिस की कोशिश कामयाब रही। दोनों ने ही शराब दुकान में सेंधमारी करने की बात स्वीकार कर ली। इन लोगों ने चोरी की हुई रकम में से काफी रकम खाने पीने और जुआ खेलने में खर्च कर दिया था। इसमे से ₹50000 बैंक खाते में भी जमा किया था। पुलिस ने उनके पास से 95,000 बरामद किया है। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त दो नग सब्बल, मोटरसाइकिल को भी पुलिस जप्त करने मेंकामयाब हुई है।