More

    *बेलतरा के लाल त्रिलोक श्रीवास ने अपने हजारों समर्थकों एवं 100 से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ पहुचे एवं भूपेश बघेल को जन्मदिवस की दी बधाई*

    बिलासपुर.. Cgatoznews….मुख्यमंत्री को त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने 100 से अधिक गाड़ियों और हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जाकर दिया जन्मदिन की बधाइयां, बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता, पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता और बेलतरा विधानसभा के सशक्त, सबसे मजबूत दावेदार श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जन्म दिवस के अवसर पर अपने विधानसभा बेलतरा और कार्यक्षेत्र बिलासपुर के हजारों कार्यकर्ताओं को 100 से अधिक गाड़ियों में ले जाकर मुख्यमंत्री को जन्मदिवस की बधाइयां दी, इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास समर्थक मुख्यमंत्री के कुम्हारी भिलाई कार्यक्रम जाने के अवसर पर कुम्हारी टोल प्लाजा के पास टोल प्लाजा में मुख्यमंत्री के काफिले को रुकवा कर आतिशबाजी पुष्प वर्षा से प्रदेश के मुख्यमंत्री का हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया, बिलासपुर – बेलतरा से कुम्हारी भिलाई जाकर हजारों लोगों के द्वारा स्वागत करने से मुख्यमंत्री भी अभिभूत नजर आए, और इन कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ सुरेंद्र सिंह सैनी मनोज श्रीवास महेश मिश्रा निलय शर्मा जितेंद्र शर्मा जीतू कृष्णा श्रीवास कुलदीप सिंह दीपक कश्यप पप्पू कौशिक चंद्र प्रकाश केसरवानी पवन सिंह ठाकुर रवि बघेल उमेश श्रीवास मन्नू सूर्यवंशी सरपंच, जगत सोनी सरपंच, उमेश श्रीवास सरपंच, राहुल गोरख दीपक नादम सुरेंद्र श्रीवास चंद्रमणि श्रीवास संतोष श्रीवास नवीन श्रीवास सुमित श्रीवास शुभम श्रीवास दीपक श्रीवास हर्ष कश्यप शालिग्राम यादव दिनेश ठाकुर कन्हैया सोनी अमन साहू हरि वर्मा भागवत निर्मलकर रामेश्वर केसरी राम प्रसाद चंद्राकर पुरुषोत्तम चंद्राकर बंडारू साहू अभिमन्यु दिवस चामरा रामधीवर रामकुमार दीवार बलराम साहू रोहित लश्कर दादू लश्कर सुखदेव तिवारी दादू शिकारी नरेंद्र वस्त्रकर मुकेश खरे वीरेंद्र लहरसान, महेश राम अनंत लखन सतनामी कौशल श्रीवास्तव मुकेश बंजारे प्रकाश दुबे जोगेंद्र भारद्वाज लाल दीवार चरण सिंह राज रमेश शिकारी सरपंच बबल साहू रोहन महानंद बलदाऊ श्यामल राजा अंसारी रवि शाह डोडी महानंद आकाश महानंद कार्तिक मरावी रामखेलावन राज रविंद्र सोते संतोष कुमार नंदकिशोर वर्मा पार्थ श्याम सिंह चौहान विनोद साहू प्रहलाद साहू आशीष यादव बाबा मंगल वाजपेई गणेश वर्मा राहुल सिंह ठाकुर राकेश चौहान मोहसिन खान मुकेश अग्रवाल कासिम अली मोहन जायसवाल नवीन दुबे नवदीप शर्मा मनीष भट्ट देव कुमार रोहिदास सरपंच राजकुमार विश्वकर्मा मुकेश कोसले अंकित प्रेमी संजीव बनर्जी लता सूर्यवंशी राम प्रकाश केवट ओमप्रकाश श्रीवास लक्ष्मी यादव राजेश यादव मनोज यादव दीपक यादव रामकुमार गेंदले रोहन सोनवानी शशि खंडे सुशील टंडन लाल यादव छोटू यादव अनिल कश्यप राजा वर्मा हरीश वर्मा प्रमोद साहू रुपेश कोरी हरीश वर्मा अनिल श्रीवास गोविंद यादव शैलेश कौशिक सहित 1000 से ज्यादा कार्यकर्ता मौजूद थे,

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर.. Cgatoznews....मुख्यमंत्री को त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने 100 से अधिक गाड़ियों और हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जाकर दिया जन्मदिन की बधाइयां, बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता, पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता और बेलतरा विधानसभा के सशक्त, सबसे मजबूत दावेदार श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जन्म दिवस के अवसर पर अपने विधानसभा बेलतरा और कार्यक्षेत्र बिलासपुर के हजारों कार्यकर्ताओं को 100 से अधिक गाड़ियों में ले जाकर मुख्यमंत्री को जन्मदिवस की बधाइयां दी, इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास समर्थक मुख्यमंत्री के कुम्हारी भिलाई कार्यक्रम जाने के अवसर पर कुम्हारी टोल प्लाजा के पास टोल प्लाजा में मुख्यमंत्री के काफिले को रुकवा कर आतिशबाजी पुष्प वर्षा से प्रदेश के मुख्यमंत्री का हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया, बिलासपुर - बेलतरा से कुम्हारी भिलाई जाकर हजारों लोगों के द्वारा स्वागत करने से मुख्यमंत्री भी अभिभूत नजर आए, और इन कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ सुरेंद्र सिंह सैनी मनोज श्रीवास महेश मिश्रा निलय शर्मा जितेंद्र शर्मा जीतू कृष्णा श्रीवास कुलदीप सिंह दीपक कश्यप पप्पू कौशिक चंद्र प्रकाश केसरवानी पवन सिंह ठाकुर रवि बघेल उमेश श्रीवास मन्नू सूर्यवंशी सरपंच, जगत सोनी सरपंच, उमेश श्रीवास सरपंच, राहुल गोरख दीपक नादम सुरेंद्र श्रीवास चंद्रमणि श्रीवास संतोष श्रीवास नवीन श्रीवास सुमित श्रीवास शुभम श्रीवास दीपक श्रीवास हर्ष कश्यप शालिग्राम यादव दिनेश ठाकुर कन्हैया सोनी अमन साहू हरि वर्मा भागवत निर्मलकर रामेश्वर केसरी राम प्रसाद चंद्राकर पुरुषोत्तम चंद्राकर बंडारू साहू अभिमन्यु दिवस चामरा रामधीवर रामकुमार दीवार बलराम साहू रोहित लश्कर दादू लश्कर सुखदेव तिवारी दादू शिकारी नरेंद्र वस्त्रकर मुकेश खरे वीरेंद्र लहरसान, महेश राम अनंत लखन सतनामी कौशल श्रीवास्तव मुकेश बंजारे प्रकाश दुबे जोगेंद्र भारद्वाज लाल दीवार चरण सिंह राज रमेश शिकारी सरपंच बबल साहू रोहन महानंद बलदाऊ श्यामल राजा अंसारी रवि शाह डोडी महानंद आकाश महानंद कार्तिक मरावी रामखेलावन राज रविंद्र सोते संतोष कुमार नंदकिशोर वर्मा पार्थ श्याम सिंह चौहान विनोद साहू प्रहलाद साहू आशीष यादव बाबा मंगल वाजपेई गणेश वर्मा राहुल सिंह ठाकुर राकेश चौहान मोहसिन खान मुकेश अग्रवाल कासिम अली मोहन जायसवाल नवीन दुबे नवदीप शर्मा मनीष भट्ट देव कुमार रोहिदास सरपंच राजकुमार विश्वकर्मा मुकेश कोसले अंकित प्रेमी संजीव बनर्जी लता सूर्यवंशी राम प्रकाश केवट ओमप्रकाश श्रीवास लक्ष्मी यादव राजेश यादव मनोज यादव दीपक यादव रामकुमार गेंदले रोहन सोनवानी शशि खंडे सुशील टंडन लाल यादव छोटू यादव अनिल कश्यप राजा वर्मा हरीश वर्मा प्रमोद साहू रुपेश कोरी हरीश वर्मा अनिल श्रीवास गोविंद यादव शैलेश कौशिक सहित 1000 से ज्यादा कार्यकर्ता मौजूद थे,