बिलासपुर–cgatoznews….छत्तीसगढ़ में चुनाव की नजदीकियों ने हर नेताओं की सक्रियता को बढ़ा दिया है।इसी तरह वर्षों से बीजेपी पार्टी से जुड़कर पार्टी को अपनी सेवा दे रहे दारा सिंह राजपूत ने राजधानी रायपुर पहुंचकर तखतपुर विधानसभा से दावेदारी ठोकी और बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को आवेदन सौंपा।इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी नजर आए।दारा सिंह ने मीडिया को बयान देते हुए स्पष्ट कहा कि यदि पार्टी मुझे टिकट देती है तो मैं पार्टी के मंसूबों पर पूरा खरा उतरूंगा और पार्टी के मार्गदर्शन पर भविष्य में पार्टी से जुड़कर अपनी सेवाएं देता रहूंगा।
तखतपुर विकासखंड के एक मात्र बीजेपी के वरिष्ठ दारा सिंह ही ऐसे बीजेपी नेता है जो हर वर्ग के लोगों के लिए हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर उनके सुख दुख में खड़े रहते है।वर्तमान में श्री सिंह वरिष्ठ बीजेपी नेता के साथ साथ राजपूत क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष भी है।जिस तरह वर्षों से उन्हें पार्टी का प्यार आशीर्वाद मिला है इसके लिए उन्होंने पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह व क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि वे और उनका परिवार वर्षों से बीजेपी पार्टी के लिए काम करते हुए हर तबके खासकर गरीबों के लिए ततपरता से कार्य करते आ रहे है।अगर पार्टी इन्हें आगे गरीबो की सेवा करने का मौका देती है तो ये निश्चित ही सेवाभाव से निःस्वार्थ सेवा करेंगे और चुनाव जीतकर बीजेपी पार्टी का मान सम्मान भी बढाएंगे।
उन्होंने कहा कि वे तखतपुर क्षेत्र से दावेदारी कर रहे है जहां वर्तमान में कांग्रेस की विधायक व संसदीय सचिव रश्मि सिंह पद पर है।जिन्होंने पद में रहने के बावजूद क्षेत्रवासियों के लिए कुछ नही किया उल्टा तखतपुर पिछड़ जरूर गया है।इसलिए अगर उन्हें पार्टी टिकट देती है तो उन्हें जिस तरह क्षेत्रवासियों का प्यार आशीर्वाद मिलता आ रहा है इससे हर कोई वाकिफ है इसलिए वे दावा कर रहे है कि जीत निश्चित ही उनकी पार्टी और उनकी ही होगी।