बिलासपुर.. Cgatoznews…आज दिनांक 21/08/2023 को आम आदमी पार्टी के द्वारा काँग्रेस पार्षद श्री. प्रमोद उईके, पार्षद वार्ड न. 10, पथरिया के साथ नगर पंचायत के मुख्य पालिका अधिकारी को ज्ञापन दिया गया जिसमें प्रदेश कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंग और आम आदमी पार्टी के साथी सम्मिलित रहे।
मामला ऐसा है कि, वार्ड न. 10, पथरिया मे बन रहे महामाया कक्ष निर्माण का कार्य पिछले कई महीनों से बंद है , वार्ड में कच्चे मकान बने हैं जहां ज्यादातर आबादी कम पढे-लिखे एवं अशिक्षित हैं जिसका लाभ उठाकर खूब भ्रष्टाचार किया जा रहा है, उक्त समस्या को लेकर नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन देने गए थे परंतु नगर पालिका अध्यक्ष श्री. ग्वाल दास अनंत जी द्वारा ज्ञापन लेने में आना-कानी की जा रही थी । काफी जोर देने के बाद ज्ञापन लिया गया ।
कैसी विडंबना है कि काँग्रेस के पार्षद द्वारा कांग्रेस के ही नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन दिया जा रहा था, सहयोग के बजाय नगर पालिका अध्यक्ष ज्ञापन लेने में आना-कानी कर रहे थे । जिस पर कांग्रेस पार्षद को आम आदमी पार्टी का सहयोग लेना पड़ रहा है । एक पार्षद की यह स्थिति है तो आम आदमी की कोई सुनवाई की उम्मीद ही नहीं है ।
इस कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष सरगांव खगेश केंवट, मनोज जांगड़े, योगेश धनकर, सूरज अनंत, संजय भास्कर, गिननाथ वर्मा, गणेश यादव, रतन बघेल, मुकेश मरावी, आदि कार्यकर्ता सम्मिलित रहे ।
*इरफान सिद्दीकी*
*9343444107*
*जिला मीडिया प्रभारी*
*आम आदमी पार्टी*
*बिलासपुर ,छत्तीसगढ़*