बिलासपुर… Cgatoznews…शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा स्व राजीव जी आधुनिक भारत के निर्माता थे ,जिन्होंने भारत में संचार क्रांति लाकर विश्व के बदलते परिवेश से परिचय कराया ,
ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा स्व राजीव गांधी जी ने 18 वर्ष के युवाओ को मताधिकार शासन में उनकी भूमिका सुनिश्चित किया।
संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने कहा कि स्व राजीव गांधी के संचार क्रांति और कंप्यूटर युग का परिणाम था कि लोग कोरोना काल मे भी अपने अपने घरों से “वर्क फ्रॉम होम ” के माध्यम से नौकरी और व्यवसाय करते रहे ।
विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि स्व राजीव गांधी एक शांति-अमन पसन्द नेता थे ,उन्होंने देश के अंदर अराजक तत्वों से और श्रीलंका में शांति सेना भेजकर समस्या को हल किये।
महापौर रामशरण यादव ने कहा कि स्व राजीव गांधी जी अपार सम्भवनाओ वाले नेता थे ,जिहोने कम समय मे बड़ी उपलब्धि हासिल की ,देश की जनता को उनसे बड़ी अपेक्षाएं थी, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने कहा कि स्व राजीव गांधी जी त्रिस्तरीय पंचायती राज लागू कर महिलाओं को भी शासन-प्रशासन में उनकी भूमिका सुनिश्चत किया ।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी,संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह,विधायक शैलेष पांडेय,महापौर रामशरण यादव, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक,मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, अरपा बेसिन उपाध्यक्ष अभय नारायण राय,सदस्य नरेंद्र बोलर, ज़फ़र अली, हरीश तिवारी,एसएल रात्रे, ऋषि पांडेय,जितेंद पांडेय, राहुल सोनवानी, जावेद मेमन, विनोद साहू, मोती ठारवानी,पिंकि बतरा, सीताराम जैसवाल,काशी रात्रे,सुभाष ठाकुर, शैलेन्द्र जायसवाल,वीरेंद्र सारथी,रमाशंकर बघेल,स्वर्णा शुक्ला,प्रियंका यादव, आशा पांडेय,गणेश रजक,राकेश शर्मा,कमल गुप्ता,चन्द्रप्रदीप बाजपेयी,शांति उपाध्याय,अफ़रोज़ बेगम,राजेश शर्मा,चन्द्रहास केशरवानी,अर्जुन सिंह,नसीम खान,सन्तोष दुबे,मनोज शुक्ला,मनोज शर्मा,अंकित गौरहा,ब्रजेश साहू,हेरि डेनिएल,रामचन्द्र क्षत्री,छोटू मोइत्रा,नीलेश मंडवार,त्रिवेणी भोई,जगदीश सोनी,आदित्य दीक्षित,अखिलेश गुप्ता अदिउपस्थित थे।
ऋषि पांडेय,प्रवक्ता