बिलासपुर.. Cgatoznews….प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर विधान सभा चुनाव 23 के लिए ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस नेताओं से आवेदन पत्रलिया जा रहा है , ब्लाक क्रमांक 01 ,02, 03 और 04 के अध्यक्ष कांग्रेस भवन में दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक बैठ रहे है , बिलासपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत 266 बूथ आते है ,जिसमे बेलतरा विधान सभा और बिल्हा विधान सभा के कुछ बूथ भी शामिल है ।
आज बिलासपुर विधान सभा के लिए महापौर रामशरण यादव और अरपा बेसिन प्राधिकरण के सदस्य महेश दुबे ने अपना फार्म जमा किया ,।
बिलासपुर विधान सभा के लिए आज नगर निगम के सभापति शेख नजीरुद्दीन,शिवा मिश्रा,दीपक पांडेय,त्रिवेणी भोई,सत्येंद्र तिवारी,कमल गुप्ता ,विजय आहूजा,विनय शुक्ला ने आज फार्म लिया है ।
बेलतरा विधान सभा के लिए कृष्ण कुमार यादव,अरपा बेसिन प्राधिकरण की सदस्या श्रीमती आशा पांडेय,श्रीमती चित्रलेखा कंस्कार, श्रीमती किरण तिवारी,जगन्नाथ साव और संतोष कुमार साहू ने फार्म लिया है ।
ऋषि पांडेय,प्रवक्ता शहर