राजपूत क्षत्रिय चौहान समाज पं क्र 5980
बिलासपुर.. Cgatoznews…क्षत्रानियो की ओर से शुक्रवार को सावन मिलन महोत्सव आयोजित चाटीडीह रामायाण चौक सोनी भवन बिलासपुर में हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई। कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज की सभी आयु वर्ग की महिलाओं ने रंग बिरंगी वेशभूषा पहनकर महोत्सव में बढ़ चढ़कर भाग लिया। क्षत्राणि बिलासपुर इकाई महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रानी सिंह, चौहान उपाध्यक्ष सुनीता सिंह चौहान एवं समाज के समस्त महिला संध्या सिंह चौहान सीमा सिंह चौहान सरस्वती सिंह चौहान पूनम सिंह चौहान अंजली सिंह चौहान प्रीति सिंह चौहान नेहा सिंह चौहान शोभा सिंह चौहान उषा सिंह चौहान मोना सोनू सिंह चौहान शामिल हुए ।।सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ ही मेहंदी, नृत्य, गायन के सहित विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। और समाज को एक नई दिशा की ओर ले जाने के लिए कार्यक्रम में चर्चा भी किया और बिलासपुर क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष जेठू सिंह, व वरिष्ठ संरक्षक शिवकुमार सिंह चौहान बिरकोना वाले व कोषाध्यक्ष रवि सिंह चौहान सिंह व सचिव शैलेश सिंह चौहान सहित अन्य सदस्य मौजूद रहें