*तकनीकी एव फार्मेसी संस्थाओं में प्रवेश के लिए दो चरणों में होगी काउंसिलिंग: शिवांग साहू अध्यक्ष दुर्ग प्रोफेशनल फार्मासिस्ट एसोसिएशन
बिलासपुर.. दुर्ग… Cgatoznews….फर्स्ट फेज के लिए आज से करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, सीटों के आवंटन के बाद कॉलेज में लेना होगा प्रवेश तकनीकी एवम फार्मेसी संस्थाओं में संचालित विभिन्न पाठकर्मो में प्रवेश के लिए डीटीआई ऑनलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया होगी। प्रथम चरण के तहत रजिस्ट्रेशन करने के बाद सीटों पर छात्र छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। काउंसिलिंग की प्रक्रिया 11अगस्त से शुरू होकर 27 अगस्त तक चलेगी। इसी तरह द्वितीय चरण के तहत 22 से 28अगस्त तक काउंसिलिंग की प्रक्रिया होगी, जबकी तीसरे चरण में संस्था स्तर पर सीधे प्रवेश दिया जाएगा। संस्था स्तर पर प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 09सितंबर से शुरू होगी तथा 15सितंबर तक प्रवेश दिया जाएगा। लेटरल कोर्स के लिए 17से होगी रजिस्ट्रेशन।
अतः जिस भी छात्र छात्राओं को कोई भी परेशानी हो तो आप सीधे शिवांग साहू अध्यक्ष दुर्ग प्रोफेशनल फार्मासिस्ट एसोसिएशन उन्हें कॉन्टैक्ट कर शक्ते है हेल्पलाईन नंबर 8305885664