बिलासपुर.. Cgatoznews….आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में 90 विधानसभा की सीट पर चुनाव लड़ा जाएगा, और ऐसे में संगठन का काम पूरा हो चुका है।
प्रियंका शुक्ला ने यह भी बताया कि रोज पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी घर घर जाकर वार्ड वार्ड , व गाँव गाँव मे कार्य कर रहे है और वार्ड समिति का गठन कर रहे है, जो कि लगभग पूरा हो चुका है।
प्रियंका शुक्ला के पास प्रदेस के साथ साथ घोषणा पत्र समिति, और प्रवक्ता की जिम्मेदारी के अलावा बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी भी है, ऐसे में वो स्वयं अपने साथियो के साथ घर घर पहुँच रहीं है।
रोज की ही तरह आज भी एडवोकेट प्रियंका शुक्ला, संतोष बंजारे, परदेसी रात्रे, गुलाम गौस,पूजा केवट,सूर्यकांत निर्मलकर, एडवोकेट अख्तर हुसैन बिलासपुर विधानसभा के वार्ड में पहुँचे, व लोगो के बीच जाकर उनकी समस्या भी सुनी, साथ ही बदलाव करने की अपील भी की गई।
लोगो का पार्टी के प्रति और चुनाव चिन्ह झाड़ू के प्रति खास रुझान देखने को मिला।