बिलासपुर.. Cgatoznews.….राम वन गमन परिपथ रथ यात्रियों का आगमन जिला बलौदा बाजार भाटापारा हुआ यहां महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज, कृषक कल्याण परिषद छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विद्या भूषण शुक्ला सहित अनेक गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया! इस अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ, राम वन गमन परिपथ यात्रियों के द्वारा अनेक तीर्थ स्थलों से मिट्टी कलश में एकत्रित कर माता कौशल्या की नगरी चंद्रखुरी ले जाया जाएगा यहां बनने वाले उद्यान में इसका उपयोग आध्यात्मिक कार्यों के लिए होगा उल्लेखनीय है कि यह छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार की एक विशिष्ट कार्यक्रम है।
Trending Now