अशासकीय विद्यालय प्रबंधक एक परिवार है जिसमें आपसी समझ के साथ परस्पर सहयोग की प्रतिबद्धता है…अधिवक्ता चित रंजय पटेल, प्रदेश अध्यक्ष
अशासकीय विद्यालय प्रबंधको के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा… मोहन गुप्ता अध्यक्ष बिलासपुर संभाग
बिलासपुर… Cgatoznews अशासकीय विद्यालय प्रबंधक एक परिवार है जिसमें आपसी समझ के साथ परस्पर सहयोग की प्रतिबद्धता है, यह बात
महर्षि कश्यप भवन, बिलासपुर में आयोजित अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ छत्तीसगढ़ की संभाग स्तरीय अहम बैठक में कहते हुए बिलासपुर संभाग के विभिन्न जिलों से पधारे निजी स्कूल संचालकों हौसला अफजाई किया । प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय पटेल ने बताया कि निजी विद्यालय के लिए वर्तमान संकट दरम्यान हमारी एकता ही हमारी ताकत है जिससे हम सारी मुसीबतों को जीत लेंगे।
आज सभी जिला पदाधिकारियों की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष ने संघ के तदर्थ संभागीय समिति की घोषणा करते हुए बिलासपुर जिले के मोहन गुप्ता को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष निधि चंदेल रतनपुर नर्मद कश्यप मुंगेली सचिव कृष्णकुमार सिंह मरवाही, सहसचिव रेणु तिवारी कोरबा पुरषोत्तम चंद्रा सक्ती, कोषाध्यक्ष राकेश मिश्रा कोरबा, प्रवक्ता सेतु रत्नम बिलासपुर, सुनील लहरे मुंगेली मीडिया प्रभारी शिवशंकर जायसवाल कोरबा के साथ संभागीय कार्यसमिति सदस्य परमेश्वर देवांगन कोरबा, सरोज महंत बिलासपुर, विकास त्यागी गोरेला, को नियुक्ति प्रदान की गई इन पलों में प्रदेश समिति के सचिव दुलीचंद साहू, कोषाध्यक्ष सरोज महंत, सक्ती ब्लॉक सचिव बी डी चौहान, कोषाध्यक्ष विनोद साहू पर्यवेक्षक के रूप में हाजिर रहे।
नव नियुक्त संभाग अध्यक्ष मोहन गुप्ता ने सभी प्रदेश पदाधिकारियों एवम् उपस्थित स्कूल संचालकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी आप सबके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
इस सम्मेलन में मनोहर यादव मुंगेली, अक्षय दुबे कोरबा,विकास त्यागी आदि जिलाध्यक्षों ने अपना विचार रखा । आज की बैठक का संचालन करते हुए सुमित राय ने शुरुवात में प्रदेश अध्यक्ष के साथ सभी निजी संचालकों का अभिनंदन किया तथा आभार प्रदर्शन मोहन यादव ने किया।
इस संबध में जानकारी देते हुए प्रदेश सचिव दुलीचंद साहू ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय पटेल अधिवक्ता के मुख्य आतिथ्य में संपन्न इस सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय पटेल ने संगठन का परिचय व विस्तार, के साथ स्कूल संचालकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया पश्चात ने सभी ने एक स्वर से छत्तीसगढ़ अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ की सदस्यता ग्रहण करने का निर्णय लिया पश्चात संगठन्नके सक्रियता को लेकर सर्वसम्मत रूप से संभागीय समिति के गठन का निर्णय लिया। अंत में निजी स्कूल की समस्याओं पर चर्चा करते हुए विशेषकर आर टी ई को लेकर उच्चाधिकारियों से मिलकर शीघ्र समस्यायों के निराकरण हेतु प्रयास करने का निर्णय लिया।
आज विशेष रूप से प्रदेशाध्यक्ष की सक्रियता व उनके उद्बोधन से सभी अशासकीय विद्यालय संचालकों को संगठन से काफी उम्मीदें हैं।