बिलासपुर 29 जून 2021/कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने आज राजस्व अधिकारियों को अभियान चलाकर लंबित राजस्व प्रकरणों को एक माह के भीतर निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नामांतरण, बटवारा एवं सीमांकन के लिए लोगों को भटकना न पड़े। राजस्व अधिकारी अनिवार्य रूप न्यायालय में बैठें। उन्होंने सभी एसडीएम को तहसीलों में अनिवार्य रूप से निरीक्षण करने कहा।
कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने आज राजस्व अधिकारियों की बैठक में विवादित एवं अविवादित नामांतरण, सीमांकन, डायवर्सन, बंटवारा, बंदोबस्त त्रुटि वसूली के प्रकरणों की गहन समीक्षा की। उन्होंने दस्तावेज दुरूस्तीकरण करने के निर्देश दिए। सभी एसडीएम को तहसील कार्यालयों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने कहा। कलेक्टर ने पटवारियों की लगातार समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अविवादित नामांतरण के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए इसका जल्द से जल्द निराकरण करने कहा। बंटवारा प्रकरणों के निपटारे के बाद नक्शे को भी दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों की राजस्व से संबंधित समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करे। भुईंया साफ्टवेयर में प्रविष्टि का कार्य भी सतत रूप से करने के निर्देश दिए।
बैठक में एडीएम श्री बी.एस.उईके, सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौजूद थे।
Trending Now