भाजपा जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा सुश्री सुनीता मानिकपुरी ने बिलासपुर विधान सभा के दक्षिण मंडल के अन्तर्गत अम्बेडकर नगर शक्ति केंद्र में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वाधान में भाजपा मण्डल प्रतिनिधि श्री धीरेन्द्र केसरवानी,मंडल अध्यक्ष मनोज कश्यप,महामंत्री राजेश साहू,मीनाक्षी,रूपाली,बबलू यादव,विराज श्रीवास,नितेश गुप्ता,अभिषेक कश्यप के साथ जन संपर्क कर लोगो को छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के ढाई साल के कार्यकाल की विफलताओं एवं जनता के साथ किए गए वादाखिलाफी के विरोध में घर घर जा कर भूपेश सरकार के ढाई साल के नाकामियों से जनता को अवगत कराया ।
और कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस की सरकार ने गंगा जल को हाथ में लेकर पूर्ण शराब बंदी का वादा प्रदेश की बहनों के साथ किया था उस वादे को पूरा करने में भूपेश सरकार पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है, जहां लोगो को वैक्सीन की जरूरत वाहा भूपेश सरकार घर घर दारू का व्यवस्था करने मै लग गए है।
भूपेश सरकार को प्रदेश की जनता , बेरोजगार युवा और बुजुर्गो की जरा सी भी चिंता नहीं है,। 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता और युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी।
भूपेश सरकार ने ढाई साल में छत्तीसगढ़ को विकास की राह में बहुत पीछे धकेल दिया है,प्रदेश को कर्जे में डाल दिया है,ना तो इनके पास रोजगार है ना ही बेरोजगारी भत्ता ,हर हाल में सत्ता पाना चाहते थे सत्ता पा गए और मद मस्त होकर शराब बेच रहे है। भूपेश सरकार पूर्ण रूप असफल और नाकाम है।
Trending Now