बिलासपुर.. Cgatoznews….त्रिलोक चंद्र श्रीवास्, के मार्गदर्शन में मोहन मरकाम का जबरदस्त आतिशी स्वागत, बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता, पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के मार्गदर्शन में आज कैबिनेट मंत्री बने पश्चात प्रथम आगमन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के पूर्व अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम का छत्तीसगढ़ भवन के पास बेलतरा और बिलासपुर के 500 से ज्यादा कांग्रेस जनों ने ढोल ,ताशे, आतिशबाजी, पुष्प वर्षा कर जबरदस्त आतिशी स्वागत किया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास्, ने कहा कि मोहन मरकाम जी विगत 4.5 वर्ष तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे हैं, और वह लगातार पूरे प्रदेश में आम जनों, कार्यकर्ताओं से सतत रूप से संपर्क में रहकर एक नई ऊर्जा का पार्टी में संचार किए हैं, आम जनों से कार्यकर्ताओं से उनका सीधा संवाद, सीधा जान पहचान है, मोहन मरकाम जी मिलनसार व्यक्तित्व के धनी है, इस हेतु उनके कैबिनेट मंत्री बनने पर हम समस्त जन हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ किशोर घोरे ,नंदकिशोर वर्मा, मनोज श्रीवास, महेश मिश्रा, शर्मा, आयुष सिंह राज, चरण सिंह राज, कौशल श्रीवास्तव, पंडित नीलय शर्मा, नवीन चंद्र दुबे, रामप्रसाद चंद्राकर पवन सिंह ठाकुर रवि सूर्यवंशी दिलेश ठाकुर, शालिकराम यादव, सुखदेव तिवारी, देवारी लाल यादव, राहुल श्रीवास फुलचंद सारथी आशु केवट अंबुज अग्निहोत्री महेंद्र यादव भागीरथी मरावी बुधराम श्रीवास राधेश्याम तंबोली मोहन भोसले मुकेश खरे विरेंद्र लैहरसन, मार्केट बेंजामिन मधु पटेल प्रभा तिवारी, सुखदेव तिवारी पंचराम सांडे, दीपक कश्यप पुरुषोत्तम सराफ, अशोक बजाज,हरि वर्मा होलू दास, पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू शशि खंडे संजय श्रीवास, चंद्रप्रकाश केसरवानी हरीश वर्मा अनिल साहू कृष्णा श्रीवास राम लखन जायसवाल मकसूदन साहू प्रशांत काछी सोनू कश्यप हृदयेश कश्यप दादू शिकारी राजेश यादव राम प्रसाद केवट रामेश्वर केसरी, रिंकू सोनी अनिल कश्यप पंचराम धीवर,अभिमन्यु धीवर, प्रफुल्ल शर्मा पंडित रामकिशोर तिवारी, पार्थ पोर्ते सुरेश यादव संजय केवट, मंगल बाजपाई राहुल गोरख गणेश वर्मा मोहसिन खान वासु पांडे राकेश चौहान सुनील यादव बंटी खान मुकेश यादव सहित पांच सौ से ज्यादा कार्यकर्ता उपस्थित थे,*
Trending Now