बिलासपुर: cgatoznews…..सप्त सुरम सीटीएस एंटरटेनमेंट लेकर आ रहा है तिनक धिन्न बीट्स कैरेओके सिगिंगकांटेस्ट. इस कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए 22 जुलाई को ऑडिशन सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक योर्स स्टूडियो गणेश चौक बिलासपुर में रखा गया है. ऑडिशन में सेलेक्ट होने वाले प्रतिभागियों के फिनाले का आयोजन 23 जुलाई को शाम 4 से रात 9:30 बजे तक लखीराम ऑडिटोरियम में किया गया है.
उक्त जानकारी देते हुए सप्त सुरम सीटीएस एंटरटेनमेंट के पदाधिकारी कैप्टन तरुण कुमार ने मीडिया को बताया कि इसमें फर्स्ट आने वाले सिंगर का तिनक धिन्न स्टूडियो दिल्ली में प्रोफेशनल वीडियो रिकॉर्ड किया जाएगा. दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को मिलेगा 10 ह्जाए रुपए एवं तीसरे स्थान पर आने वाले को मिलेगा 5 हजार रुपए का नकद पुरस्कार. इसके अलावा सभी विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट से सम्मानित भी किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी तनुश्री सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के चेयरमेन अटल श्रीवास्तव और अति विशिष्ट अतिथि के रूप में बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव शामिल होंगे.