बिलासपुर.. Cgatoznews..राशन कार्ड सत्यापन शिविर बिनोबानगर वार्ड क्रमांक 27 के सभी राशन कार्ड धारीयो का किया जायेगा राशन कार्ड सत्यापन हेतु प्रत्येक आवेदक राशन कार्ड व अधार कार्ङ के साथ शिविर मे पहुंच लाभ उठा सकते है 22 जुलाई शनिवार को क्रांतिनगर हनुमान मंदिर गार्डन सामुदायिक भवन मे व 23 जुलाई रविवार को गायंत्री मदिर मे प्रातः 11 बजे से 5 बजे तक शिवर आयोजित है।इस बात की जानकारी छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य व नगर निगम के पार्षद रविन्द्र सिंह ने दी है। विस्तृत जानकारी हेतु राज चौहान 9098980203 रवि 9301522622 से संपर्क कर सकते है।
Trending Now