More

    *वार्ड 47 आवास से धानमण्डी पहुंच मार्ग की जर्जर स्थिति को लेकर आज कॉलोनी वासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.. साथ ही अवैध कब्जा धारी के कब्जे को हटाने की मांग की*

    बिलासपुर  cgatoznews….. बता दे की नगर-निगम के अन्तर्गत वार्ड 47 आवास से धानमण्डी पहुंच मार्गको स्थिति अत्यनत ही जर्जर हो चुकी है. इस महत्वपूर्ण सड़क के दोनों किनारे अनेको आवासीय कॉलोनिया स्थित है। सिंगल रोड होने के कारण आये दिन यहाँ दुर्घटनायें होते रहती है. इसके अतिरिक्त सड़क किनारे के शासकीय भूमि पर कई लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। आवासपारा के शुरुवात में ही एक भूमिस्वामी ने सड़क किनारे की शासकीय भूमि पर बा उठा कर कब्जा किया हुआ है उक्त स्थान पर सड़क का मोड़ है और इसी मोड़ पर ही अवतार दुर्घटनायें होती है साथ ही उक्त किसान ने अपनी जमीन में एश ब्रिक्स बनाने का कारखाना खोल रखा है, जो कि घनी आबादी के बीच में है, उस कारखाना से उड़ने वाले एस डस्ट के कारण पूरी बस्ती प्रदुषण के चपेट में है।

     

    कॉलोनी वासियों ने आग्रह किया है कि शीघ्र ही उक्त अवैध कब्जाधारी के विरूद्ध कार्यवाही करने की कृपा करें तथा राखड़ से होने वाले प्रदुषण से समस्त वार्ड वासिया को मुक्ति दिलाने की कृपा करें। उक्त अवैध कब्जाधारी को वार्ड वासियों ने कई बार इस बाबत वार्तालाप करने का प्रयास किया तथा उच्चाधिकारियों को शिकायत भी की पदन्तु भूमि स्वामी संतोष कोरी पिता घनश्याम दास द्वारा झूठे प्रकरणों में फसाये जाने की धमकी दी गई। उनके द्वारा वार्डवासियों को कहा गया कि मैं पुलिस का अधिकारी हूँ तुम सारे लोगों को झूठे केस में फंसा दूंगा। जिसके चलते हम वार्डवासी दहशत में है। साथ ही उक्त मार्ग को चौड़ीकरण कराने की कृपा करें।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर  cgatoznews..... बता दे की नगर-निगम के अन्तर्गत वार्ड 47 आवास से धानमण्डी पहुंच मार्गको स्थिति अत्यनत ही जर्जर हो चुकी है. इस महत्वपूर्ण सड़क के दोनों किनारे अनेको आवासीय कॉलोनिया स्थित है। सिंगल रोड होने के कारण आये दिन यहाँ दुर्घटनायें होते रहती है. इसके अतिरिक्त सड़क किनारे के शासकीय भूमि पर कई लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। आवासपारा के शुरुवात में ही एक भूमिस्वामी ने सड़क किनारे की शासकीय भूमि पर बा उठा कर कब्जा किया हुआ है उक्त स्थान पर सड़क का मोड़ है और इसी मोड़ पर ही अवतार दुर्घटनायें होती है साथ ही उक्त किसान ने अपनी जमीन में एश ब्रिक्स बनाने का कारखाना खोल रखा है, जो कि घनी आबादी के बीच में है, उस कारखाना से उड़ने वाले एस डस्ट के कारण पूरी बस्ती प्रदुषण के चपेट में है।   कॉलोनी वासियों ने आग्रह किया है कि शीघ्र ही उक्त अवैध कब्जाधारी के विरूद्ध कार्यवाही करने की कृपा करें तथा राखड़ से होने वाले प्रदुषण से समस्त वार्ड वासिया को मुक्ति दिलाने की कृपा करें। उक्त अवैध कब्जाधारी को वार्ड वासियों ने कई बार इस बाबत वार्तालाप करने का प्रयास किया तथा उच्चाधिकारियों को शिकायत भी की पदन्तु भूमि स्वामी संतोष कोरी पिता घनश्याम दास द्वारा झूठे प्रकरणों में फसाये जाने की धमकी दी गई। उनके द्वारा वार्डवासियों को कहा गया कि मैं पुलिस का अधिकारी हूँ तुम सारे लोगों को झूठे केस में फंसा दूंगा। जिसके चलते हम वार्डवासी दहशत में है। साथ ही उक्त मार्ग को चौड़ीकरण कराने की कृपा करें।