. अवैध नशे के खिलाफ छेड़ा गया अभियान..
बिलासपुर..cgatoznews….बता दे की अवैध नशे के विरुद्ध अभियान निजात के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के लिए थाना तारबाहर से CMD चौक तक मानव श्रृंखला बना कर अवैध नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया गया साथ ही रैली निकालकर, पोस्टर और स्लोगन के साथ लोगों को नशे से होने वाली परेशानी एवं बीमारियों की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया गया इस जागरूकता कार्यक्रम मे
थाना तारबाहर निरीक्षक मनोज नायक, प्रधान आरक्षक सूरज तिवारी, के साथ पुलिस के जवान शामिल रहे..