बिलासपुर। Cgatoznews….सरकंडा पुलिस ने जुआरियों के फड़ पर रेड कार्रवाई की है। अलग-अलग स्थानों से 09 जुआरियो को गिरफ्तार किया है। जुआरीयों से पुलिस ने 52 पत्ती ताश तथा 6000 रु जप्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा क्षेत्र ने जुआ खेले और खिलाए जाने की लगातार शिकायत मिल रही थी। शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना सरकंडा से एक टीम बनाई गई है। इसी टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर जुआ के विरुद्ध रेड कारवाही की गई। जिसमें राजकिशोरनगर से 04 तथा नूतन चौक से 05 कुल 9 जुआरियों को पकड़ा गया। जुअरियो के पास से 52 पत्ती ताश और नगदी रकम करीबन ₹6000 जप्त किया गया सभी आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया।
00 नाम आरोपी
1- मोहम्मद इस्लाम पिता मोहम्मद इकबाल
भारत चौक सिविल लाइन बिलासपुर
2- अनेश राव पिता गणेश राव जूना बिलासपुर
सिटी कोतवाली
3- सोहेल खान पिता मजीद खान तैयबा चौक
सिविल लाइन बिलासपुर
4- रोहित राजपूत पिता शत्रुघ्न राजपूत दाऊ
बाबा मंदिर के पास तोरवा बिलासपुर
5- मनोज साहू पिता रमेश साहू नूतन चौक
6- राकेश यादव पिता रमेश यादव नूतन चौक
7- पवन सिंह पिता गोपाल सिंह नूतन चौक
8- नानू यादव पिता गंगाराम यादव बंधवापारा
9- धनेश्वर दास पिता सुंदर दास बंगाली पारा
सरकंडा