बिलासपुर।cgatoznews…प्रार्थी अरुण कुमार दुबे निवासी जोरा पारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13 जुलाई 2023 को उसकी मां सुबह 3:30 बजे घूमने निकली थी उसी समय फूल तोड़ने के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उसके साथ आकर लकड़ी के बत्ते से मारपीट किया है जिससे उसकी माँ को कमर हाथ और पैर में चोट आई है जिसे इलाज हेतु हॉस्पिटल में भर्ती कराया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले में पुलिस टीम द्वारा पीड़िता का हॉस्पिटल जाकर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ कर कथन लिया गया जिस पर पीड़िता ने अज्ञात आरोपी के द्वारा लकड़ी के बत्ते से मारपीट कर उसका सोने का मंगलसूत्र को लूट लेना बताइ जिस पर तत्काल पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया जिस पर एक संदिग्ध व्यक्ति घटना के समय जाता दिखा जिसके बारे में आस पास पूछताछ किया गया जिसकी पहचान बल्ला उर्फ़ अमित निवासी जोरा पारा के रूप में हुई पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि प्रकरण का संदेही जोरा पारा के महिमा चौक के पास खड़ा है जिस पर पुलिस टीम तत्काल मौके की ओर रवाना हुई पुलिस को आता देख आरोपी भागने की फिराक में था जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपना नाम बल्ला उर्फ अमित बताया जो प्रारंभिक तौर पर पुलिस को गुमराह करता रहा बारीकी से पूछताछ करने पर बताया कि घटना दिनांक को फूल तोड़ने के दौरान पीड़िता को लकड़ी के बत्ते से मारपीट कर उसका एक सोने का मंगलसूत्र लूट कर भागा है आरोपी के द्वारा पेश करने पर एक लकड़ी का बत्ता तथा एक मंगलसूत्र कीमती ₹32000 को विधिवत जप्त् किया गया तथा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया