बिलासपुर.. Cgatoznews…कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने किया प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा से सहयोगीयों सहित भेंट( राजनीतिक विषय पर हुई विस्तार से चर्चा), बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता, पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास् नई नई दिल्ली में अपने सहयोगियों सहित कुमारी शैलजा प्रदेश प्रभारी महासचिव से भेंट किया, एवं बिलासपुर जिले के राजनीतिक मामलों पर विस्तार से चर्चा किया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ कांग्रेस बिलासपुर शहर जिला कांग्रेस महामंत्री पंडित महेश नारायण मिश्रा, पंडित जितेंद्र शर्मा गुरविंदर सिंह, अनिल सिंह कुशवाह आदि उपस्थित थे, श्री त्रिलोक चंद श्रीवास् ने कुमारी शैलजा से विधानसभा चुनाव में अति पिछड़ा वर्ग और युवा वर्ग को प्राथमिकता देने की मांग रखी है, जिस पर प्रभारी महासचिव ने पूरी संवेदनशीलता के साथ निर्णय लेने का आश्वासन दिया है,
Trending Now