बिलासपुर.. Cgatoznews….ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तिफ़रा-सिरगिट्टी के अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू के माँग पर विकास खंड बिल्हा, जिला बिलासपुर अन्तर्गत तिफ़रा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ द्वारा 15वें वित्त आयोग वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत नवीन उप-स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण हेतु 28.51 लाख रू. एवं अधोसंरचना निर्माण कार्य के अन्तर्गत 9.68 लाख रू. के लागत से 6 बिस्तर कक्ष निर्माण इस प्रकार कुल 38.19 लाख रू. प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है जिसके लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है बता दें कि लग-भग 50 हजार आबादी वाले तिफरा क्षेत्र में बिस्तर युक्त स्वास्थ्य केन्द्र नहीं होने के कारण आपातकालीन चिकित्सा एवं गर्भवती महिलाओं को प्रसव हेतु 8-10 किलो मीटर दूरी तय कर सिम्स अथवा जिला चिकित्सालय बिलासपुर जाना पड़ता है बिस्तर युक्त उप-स्वास्थ्य केन्द्र प्रारंभ होने से तिफ़रा क्षेत्र के साथ ही आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उपचार एवं प्रसव हेतु बेहतर सुविधा का लाभ मिलेगा ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से तिफ़रा क्षेत्र में 10 बिस्तर कक्ष युक्त स्वास्थ्य सुविधा की माँग की थी स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव जी के तिफ़रा प्रवास के दौरान बाजार चौक स्थित शहरी स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कराते हुए ज्ञापन के माध्यम से 10 बिस्तर स्वास्थ्य सुविधा की माँग की थी जिसे गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने 6 बिस्तर कक्ष निर्माण एवं नवीन स्वास्थ्य केन्द्र हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कराई जिसके लिये ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू ने मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया !
Trending Now