बिलासपुर… Cgatoznews...छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर चांपा, कोरबा ,शक्ति सहित अनेक जिलों से आई हुई आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज से श्री दूधाधारी मठ रायपुर पहुंचकर तृतीय वर्ग कर्मचारी संगठन जिला जांजगीर चांपा के अध्यक्ष अर्जुन सिंह क्षत्री के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने राजेश्री महन्त जी से भेंट मुलाकात के दौरान यह आग्रह किया कि छत्तीसगढ़ राज्य की वर्तमान सरकार ने हम लोगों के वेतनमान में वृद्धि तो किया है इसके लिए हम सभी उनके प्रति आभारी हैं किंतु केवल ₹5000 मासिक वेतनमान से घर परिवार चलाने में काफी दिक्कत आ रही है, वर्तमान में महंगाई बहुत बढ़ चुकी है जिससे बच्चों के लालन-पालन एवं शिक्षा -दीक्षा में भी परेशानी उत्पन्न हो रही है! उन्होंने कहा कि कम से कम 7 से साढ़े 7 हजार वेतनमान हो जाए यही सरकार से निवेदन है, आप हमारी बातों को मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाएंगे इसी आशा के साथ आपके पास आए हैं। राजेश्री महन्त जी महाराज ने उनकी बातों को गंभीरता पूर्वक सुनने के पश्चात पूछा कि- आप लोगों को विगत 15 वर्षों में मासिक वेतन कितना प्राप्त हो रहा था? उन लोगों ने बताया कि 32 सौ रूपए। राजेश्री महन्त जी ने कहा कि सरकार ने केवल 4 वर्ष के शासनकाल में अट्ठारह सौ रुपए प्रतिमाह की वृद्धि करके आप लोगों का सम्मान बढ़ाया है, इसी तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का ₹4000 वेतन मान भूपेश बघेल जी ने वृद्धि की है उन्हें अब10,000 रूपए मासिक वेतन प्राप्त हो रहा है यह सम्मानजनक बृद्धि है। आप लोगों ने इसे बढ़ाने की बात कही है,वेतनमान की वृद्धि अभी कुछ माह पूर्व ही हुआ है इसलिए तत्काल वृद्धि संभव नहीं है। आप सभी मिलजुल कर राज्य में पुनः कांग्रेस की सरकार बनाएं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि
इस मांग पर निश्चित रूप से विचार करेंगे और समय के साथ -साथ यह पूरा भी होगा। राजेश्री महन्त जी से भेंट मुलाकात करने वालों में सरिता कश्यप अध्यक्ष आंगनबाड़ी सहायिका संघ जिला जांजगीर चांपा, सोनकुंवर अध्यक्ष कोरबा, राजमोती सोनवानी अध्यक्ष शक्ति सहित कात्यायनी सिंह, ज्योति, मीना कश्यप, सरोज तिवारी ,विमला ओग्र, आदि अनेक लोग सम्मिलित थे।