बिलासपुर -यू तो नशे के कारोबारियों की स्थिति काफी मजबूत हो चुकी है लेकिन बिलासपुर पुलिस भी कुछ कम नहीं कल ही थाना सिविल लाइन में नशे का कारोबार करने वाले एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया था तो वहीं आज सरकंडा थाने में भी गांजा विक्रेता को रंगे हाथों पकड़ कर एक बड़ी सफलता मिली है थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में सरकंडा थाना क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों की पतासाजी करने हेतु थाने से सूचना तंत्र सक्रिय कर धरपकड़ करने टीम गठित की गई इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति एक लाल सफेद रंग के थैले में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर महामाया चौक मदन शामिल लकड़ी टाल सरकंडा के पास बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है इसकी सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक
बिलासपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर श्री उमेश कश्यप नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा बिलासपुर श्रीमती निमिशा पांडे को अवगत कराकर तथा कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त कर पुलिस टीम महामाया चौक में लकड़ी टाल की ओर रवाना की गई जो टीम द्वारा महामाया चौक मील के पास मुखबीर के बताए पते पर घेराबंदी का रेड कार्रवाई किया गया जो मौके पर एक व्यक्ति एक लाल सफेद रंग के थैले में मादक पदार्थ गांजा रखे हुए मिला जीससे नाम पूछने पर अपना नाम कुलदीप सोनकर पिता राजू सोनकर उम्र 21 वर्ष साकिन बंगाली पारा कालीबाड़ी सरकंडा जिला बिलासपुर का होना बताया जिसके कब्जे में रखे लाल सफेद रंग थैले की तलाशी लेने पर उसमें कुल 3 किलो 250 ग्राम गांजा रखा हुआ मिला है जिसकी कुल कीमत लगभग ₹16000 है आरोपी कुलदीप सोनकर बाहर से गांजा लाकर बिलासपुर में खपाया करता है फिलहाल अपराधी को गिरफ्तार कर
एनडीपीएस एक्ट के तहत जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा न्यायालय पेश किया गया