More

    *कॉम्प्लेक्स का निर्माण होता रहा निगम अधिकारी अनदेखा करते रहे,शिकायत के वर्षो बाद भी कार्यवाही नही*

     

    बिलासपुर।दुकान और फ्लैट बिक्री के नाम पर करोड़ो रुपए का चूना लगाने वाले वालिया कंस्ट्रक्शन के संचालक राजेश सेठ ने निगम के अधिकारियों से सांठगांठ करके आवासीय नक्शा पास कराकर नक्शा विपरीत 15 फ्लैट और कई दुकानों का आलीशान कॉम्प्लेक्स विनायक हाईट्स और विनायक होम का निर्माण कराया है। महाठग ने निगम के अधिकारियों से सांठगांठ कर बिल्डिंग निर्माण से पूर्व चंद दुकान और फ्लैट निर्माण का नक्शा पास करा लिया,ताकि महाठग ठगी के मंसूबों पर कामयाब हो सके। बताते चले अवैध काम्प्लेक्स निर्माण कराने से पूर्व महाठग राजेश सेठ ने नगर निगम को आवासीय बिल्डिंग निर्माण कराना बताकर 8 फ्लैट और कुछ दुकानों का नक्शा पास कराकर नक्शा विपरीत मनमाना फ्लैट और दुकाने बनवा दिए। महाठग राजेश सेठ के पास कालोनाइजर का लाइसेंस भी नही है उसके बाद भी नगर निगम परिक्षेत्र में धड़ल्ले से कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण होते रहा, इस बीच नगर निगम और टाउन एन्ड कंट्री के अधिकारी इस बिल्डिंग के निर्माण कार्य पर प्रतिबंध नही लगा सके। इसका खामियाजा बाद में महाठग के झांसे में आने वाले आम आदमी को अपनी गाढ़ी कमाई गंवाकर भुगतना पड़ा।
    जानकारी मुताबिक राजेश सेठ ने वालिया कंट्रक्शन नामक फर्जी कंपनी बनाकर तारबहार महात्मा गांधी वार्ड में विनायक हाईट्स और विनायक होम का निर्माण कराया है। जिस बिल्डिंग का निर्माण कराने के पूर्व महाठग राजेश सेठ ने बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन ले लिया,वही जब बिल्डिंग बन गई तो जिन लोगों ने विनायक हाईट्स और विनायक होम में फ्लैट खरीदना चाहा राजेश सेठ ने उन लोगों को भी सेंट बैंक के कर्मचारियों से सांठगांठ कर लोन दिलवा दिया सो ठगी के मंसूबा से बनवाई गई विनायक हाईट्स और विनायक होम के मालिक राजेश सेठ की पांचों उंगली घी में रही.

    *आवासीय बिल्डिंग निर्माण कराना बताकर 5 हजार 8 सौ वर्गफुट में नक्शा पास कराकर शासकीय भूमि पर भी बना दिया बिल्डिंग*

    *विनायक हाईट्स और विनायक होम के व्यवसायिक उपयोग होने के बाद भी नगर निगम के अधिकारियों की आंखे बंद!*

    *नजूल की भूमि को पत्नी के नाम से कराया रजिस्ट्री*

    महाठग राजेश सेठ ने अपने अवैध मंसूबों को सफल बनाने तथा विनायक हाईट्स और विनायक होम बनाने के लिए अनेकों प्रकार के शासकीय नियमों को कुचलकर रख दिया है। राजेश सेठ ठगी में अधिक लाभ पाने लिए बिल्डिंग के क्षेत्रफल को बढ़ाने के लिए भी फर्जीवाड़ा करने से नही चुका. दरअसल शासकीय नुजुल भूमि को भी कूटरचित दस्तावेज़ बनाकर राजेश सेठ ने अपनी पत्नी के नाम पर चढ़वा दिया और बिना नक्शा पास कराए ही बेशकीमती बिल्डिंग को बनवा दिया। इसके बाद भी नगर निगम और टाउन एन्ड कंट्री के अधिकारी इस अवैध बिल्डिंग के खिलाफ किसी भी तरह की ठोस कार्यवाही नही कर सके जबकि आरटीआई से प्राप्त जानकरी में टाउन एन्ड कंट्री विनायक हाईट्स का नक्शा पास करने से इंकार कर चुकी है।

    *फ्लैट खरीदने के नाम पर लाखों रूपए गंवा चुके रामनाथ सिह कार्यवाही ख़ातिर नगर निगम के 2 साल से लगा रहे चक्कर*

    शातिर महाठग राजेश सेठ ने विनायक हाईट्स में फ्लैट बिक्री के नाम पर अनेक लोगों को चुना लगाया है। रामनाथ सिह विनोवा नगर निवासी के मुताबिक महाठग राजेश सेठ ने 4 करोड़ रुपए से भी अधिक रकम के फर्जीवाडा को अंजाम दिया है। इसके अतिरिक्त बैंक को भी कई करोड़ का चूना लगाया है। राजेश सेठ ने जिन लोगों से फ्लैट बेचने के नाम पर रकम हासिल किया है। लोगो का करोडों रूपए डकार चुके राजेश सेठ उनकी पत्नी रजनी सेठ के खिलाफ शहर के कई थानों में आपराधिक मामला दर्ज है। फिर भी राजेश सेठ के द्वारा नियमविरुद्ध निर्माण कराए अवैध बिल्डिंग विनायक हाईट्स एवं विनायक होम पर नगर निगम भरपूर मेहरबान है और चुन-चुनकर अवैध निर्माण को ढहाने वाली नगर निगम आयुक्त कुणाल दुतावत महाठग के अवैध आलीशान बिल्डिंग विनायक हाईट्स ढहाने में नाकाम साबित हो रहे है।

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

      बिलासपुर।दुकान और फ्लैट बिक्री के नाम पर करोड़ो रुपए का चूना लगाने वाले वालिया कंस्ट्रक्शन के संचालक राजेश सेठ ने निगम के अधिकारियों से सांठगांठ करके आवासीय नक्शा पास कराकर नक्शा विपरीत 15 फ्लैट और कई दुकानों का आलीशान कॉम्प्लेक्स विनायक हाईट्स और विनायक होम का निर्माण कराया है। महाठग ने निगम के अधिकारियों से सांठगांठ कर बिल्डिंग निर्माण से पूर्व चंद दुकान और फ्लैट निर्माण का नक्शा पास करा लिया,ताकि महाठग ठगी के मंसूबों पर कामयाब हो सके। बताते चले अवैध काम्प्लेक्स निर्माण कराने से पूर्व महाठग राजेश सेठ ने नगर निगम को आवासीय बिल्डिंग निर्माण कराना बताकर 8 फ्लैट और कुछ दुकानों का नक्शा पास कराकर नक्शा विपरीत मनमाना फ्लैट और दुकाने बनवा दिए। महाठग राजेश सेठ के पास कालोनाइजर का लाइसेंस भी नही है उसके बाद भी नगर निगम परिक्षेत्र में धड़ल्ले से कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण होते रहा, इस बीच नगर निगम और टाउन एन्ड कंट्री के अधिकारी इस बिल्डिंग के निर्माण कार्य पर प्रतिबंध नही लगा सके। इसका खामियाजा बाद में महाठग के झांसे में आने वाले आम आदमी को अपनी गाढ़ी कमाई गंवाकर भुगतना पड़ा। जानकारी मुताबिक राजेश सेठ ने वालिया कंट्रक्शन नामक फर्जी कंपनी बनाकर तारबहार महात्मा गांधी वार्ड में विनायक हाईट्स और विनायक होम का निर्माण कराया है। जिस बिल्डिंग का निर्माण कराने के पूर्व महाठग राजेश सेठ ने बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन ले लिया,वही जब बिल्डिंग बन गई तो जिन लोगों ने विनायक हाईट्स और विनायक होम में फ्लैट खरीदना चाहा राजेश सेठ ने उन लोगों को भी सेंट बैंक के कर्मचारियों से सांठगांठ कर लोन दिलवा दिया सो ठगी के मंसूबा से बनवाई गई विनायक हाईट्स और विनायक होम के मालिक राजेश सेठ की पांचों उंगली घी में रही. *आवासीय बिल्डिंग निर्माण कराना बताकर 5 हजार 8 सौ वर्गफुट में नक्शा पास कराकर शासकीय भूमि पर भी बना दिया बिल्डिंग* *विनायक हाईट्स और विनायक होम के व्यवसायिक उपयोग होने के बाद भी नगर निगम के अधिकारियों की आंखे बंद!* *नजूल की भूमि को पत्नी के नाम से कराया रजिस्ट्री* महाठग राजेश सेठ ने अपने अवैध मंसूबों को सफल बनाने तथा विनायक हाईट्स और विनायक होम बनाने के लिए अनेकों प्रकार के शासकीय नियमों को कुचलकर रख दिया है। राजेश सेठ ठगी में अधिक लाभ पाने लिए बिल्डिंग के क्षेत्रफल को बढ़ाने के लिए भी फर्जीवाड़ा करने से नही चुका. दरअसल शासकीय नुजुल भूमि को भी कूटरचित दस्तावेज़ बनाकर राजेश सेठ ने अपनी पत्नी के नाम पर चढ़वा दिया और बिना नक्शा पास कराए ही बेशकीमती बिल्डिंग को बनवा दिया। इसके बाद भी नगर निगम और टाउन एन्ड कंट्री के अधिकारी इस अवैध बिल्डिंग के खिलाफ किसी भी तरह की ठोस कार्यवाही नही कर सके जबकि आरटीआई से प्राप्त जानकरी में टाउन एन्ड कंट्री विनायक हाईट्स का नक्शा पास करने से इंकार कर चुकी है। *फ्लैट खरीदने के नाम पर लाखों रूपए गंवा चुके रामनाथ सिह कार्यवाही ख़ातिर नगर निगम के 2 साल से लगा रहे चक्कर* शातिर महाठग राजेश सेठ ने विनायक हाईट्स में फ्लैट बिक्री के नाम पर अनेक लोगों को चुना लगाया है। रामनाथ सिह विनोवा नगर निवासी के मुताबिक महाठग राजेश सेठ ने 4 करोड़ रुपए से भी अधिक रकम के फर्जीवाडा को अंजाम दिया है। इसके अतिरिक्त बैंक को भी कई करोड़ का चूना लगाया है। राजेश सेठ ने जिन लोगों से फ्लैट बेचने के नाम पर रकम हासिल किया है। लोगो का करोडों रूपए डकार चुके राजेश सेठ उनकी पत्नी रजनी सेठ के खिलाफ शहर के कई थानों में आपराधिक मामला दर्ज है। फिर भी राजेश सेठ के द्वारा नियमविरुद्ध निर्माण कराए अवैध बिल्डिंग विनायक हाईट्स एवं विनायक होम पर नगर निगम भरपूर मेहरबान है और चुन-चुनकर अवैध निर्माण को ढहाने वाली नगर निगम आयुक्त कुणाल दुतावत महाठग के अवैध आलीशान बिल्डिंग विनायक हाईट्स ढहाने में नाकाम साबित हो रहे है।