More

    *बलौदा बाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र में चल रहा बड़े स्तर का जुआ फड़ : सूत्र….खुलेआम उड़ाई जा रही सीएम के आदेश की धज्जियां*

     

    बिलासपुर डेस्क 09 जून 2023।छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में जुआ, सट्टा, अवैध नशे के कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश सभी जिलों के पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को दे रखे है।जिसके बाद भी कई ऐसे जिले है जहा आज भी खुलेआम जुआ,सट्टा,अवैध नशे का कारोबार खूब फलफूल रहा है।

    वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बलौदा बाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र में खुले आम थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर ही बड़े स्तर का जुआ फड़ संचालित किया जा रहा है।सूत्रों की माने तो इस जुआ फड़ की जानकारी शायद थाना प्रभारी महोदय को भी है ,पर महोदय इस जुआ फड़ पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे यह बात कुछ हजम नही हो होती?
    आपको बता दे की सूत्र ने बताया की इस जुआ फड़ में दिगर जिलों के जुआरी हार जीत का दाव लगाने यह पहुंचते है, रायपुर, बिलासपुर, बेलतरा,मुंगेली जिलों के जुआरी बकायदा अपनी चार चक्का गाड़ियों में इस जुआ फड़ में हार – जीत का दाव लगाने पहुंचते है।

    जानकारी के मुताबिक यह जुआ फड़ लाखो का बताया जा रहा है।सूत्र बताते है की इस जुआ फड़ में लाखो रुपयों का हार – जीत दाव लगाया जाता है, रायपुर से खाईवाल भी बुलाए जाते है,जो जुआरियों के पैसे मानते है, अगर पुलिस इस जुआ फड़ पर कार्यवाही करे तो शायद यह जुआ फड़ छत्तीसगढ़ राज्य के सबसे बड़े जुआ फड़ पर कार्यवाही होगी।अब देखने वाली बात ये है की क्या इस ख़बर के बाद पुलिस इस बड़े स्तर के जुआ फड़ पर कोई कार्यवाही करती है या नही?

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

      बिलासपुर डेस्क 09 जून 2023।छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में जुआ, सट्टा, अवैध नशे के कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश सभी जिलों के पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को दे रखे है।जिसके बाद भी कई ऐसे जिले है जहा आज भी खुलेआम जुआ,सट्टा,अवैध नशे का कारोबार खूब फलफूल रहा है। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बलौदा बाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र में खुले आम थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर ही बड़े स्तर का जुआ फड़ संचालित किया जा रहा है।सूत्रों की माने तो इस जुआ फड़ की जानकारी शायद थाना प्रभारी महोदय को भी है ,पर महोदय इस जुआ फड़ पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे यह बात कुछ हजम नही हो होती? आपको बता दे की सूत्र ने बताया की इस जुआ फड़ में दिगर जिलों के जुआरी हार जीत का दाव लगाने यह पहुंचते है, रायपुर, बिलासपुर, बेलतरा,मुंगेली जिलों के जुआरी बकायदा अपनी चार चक्का गाड़ियों में इस जुआ फड़ में हार - जीत का दाव लगाने पहुंचते है। जानकारी के मुताबिक यह जुआ फड़ लाखो का बताया जा रहा है।सूत्र बताते है की इस जुआ फड़ में लाखो रुपयों का हार - जीत दाव लगाया जाता है, रायपुर से खाईवाल भी बुलाए जाते है,जो जुआरियों के पैसे मानते है, अगर पुलिस इस जुआ फड़ पर कार्यवाही करे तो शायद यह जुआ फड़ छत्तीसगढ़ राज्य के सबसे बड़े जुआ फड़ पर कार्यवाही होगी।अब देखने वाली बात ये है की क्या इस ख़बर के बाद पुलिस इस बड़े स्तर के जुआ फड़ पर कोई कार्यवाही करती है या नही?