दुर्ग/ डेंगू मुक्त अभियान डेंगू का फैलाव रोकने के लिए विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल ने उत्कल नगर बस्ती में टेमिफांस बांटा गया।मौके पर स्वस्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर,सीएमओ डॉ सीबीएस बंजारे,पार्षद श्रीमती माहेश्वरी ठाकुर,स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, एल्डरमेन राजेश शर्मा,विकास यादव के अलावा अन्य मौजूद थे।विधायक एव महापौर के समक्ष जिला स्वस्थ्य विभाग के अधिकारियों ने घरों में लगे कूलर में पानी की जांच की गई। डेंगू मुक्त अभियान रायपुर नाका बस्ती,तकिया पारा के अलावा अन्य जगहों पर जाकर टेमिफांस दवाई का वितरण किया गया।अरबी….
Trending Now