बिलासपुर -जिले में अवैध नशे के व्यापार पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा निर्देशित किया गया था अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में क्षेत्र में मुखबिर तैनात की गई थी इसी क्रम में दिनांक 26 2021 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि रघुराज स्टेडियम के पास इमली पारा में एक व्यक्ति अवैध रूप से नशीली दवाइयों की बिक्री कर रहा है मुखबिर से प्राप्त सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक सुरेंद्र स्वर्णकार के द्वारा टीम गठित कर उपनिरीक्षक संजय परेड के हमराह स्टाफ को रवाना किया गया जो मौके पर पहुंचकर घेराबंदी किया सर्वेश मनहर उरुकुंडा पिता हरेंद्र मनहर उम्र 24 वर्ष निवासी जरहाभाटा मिनी बस्ती थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर का है जिसके कब्जे से नीला रंग बिरंगा कपड़े के थैले के अंदर एक खाकी रंग के एक प्लास्टिक के कार्टून में नाइट्रो टेबलेट का 12 खोखा जिसमें 11 खोखा में प्रत्येक में 10. 10 = 100. टेबलेट 12 डिब्बा में 1170 नाग टेबलेट जबकि गई प्रत्येक स्त्री का की कीमत ₹46अंकित है तथा उसकी पेंट की जेब से नगदी ₹6590 बरामद कर जप्त किया गया संपत्ति का कुल मूल्य ₹11972 लगभग को विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया इस प्रकार नशे का कारोबार जो न्याय धानी में दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है इसमें अंकुश लगाने की जरूरत है आने वाली नस्लें इन नशे के व्यापारियों के चंगुल में फंसती जा रही हैं छोटे-मोटे व्यापारियों के साथ बड़ी मछली पकड़ने का भी कार्य समय-समय पर जरूरी है अब देखना यह है कि इस नशे के कारोबार मैं अंकुश कब तक लग पाता है
Trending Now