बिलासपुर.. Cgatoznews…..राज्य कराटे प्रतियोगिता में बिलासपुर से 5 खिलाड़ी छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी से आशीर्वाद प्राप्त कर आज रवाना हुये ।* राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन सांस्कृतिक भवन मनेंद्रगढ़ में 25 एवं 26 मई 2023 को होने जा रहा है जिसमें पूरे राज्य के 21 जिलों से लगभग 350 खिलाड़ी 10 से 21 वर्ष तक के सभी वर्ग के कैटेगरी से बालक बालिकाएं भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे ।इसमें काता एवं कुमिते दो कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा होगी जिसमें बिलासपुर जिले के 52 खिलाड़ी आज रात 11:55 बजे बिलासपुर चिरमिरी ट्रेन से रवाना होने जा रहे हैं इस खेल का आयोजन कराते एसोसिएशन ऑफ मनेन्द्रगढ़ के द्वारा किया जा रहा है इस खेल में बालक वर्ग से दिव्यांश तिवारी2 5kg वर्ग में पृथ्वीराज 30kg आदित्य गढ़वाल हार्दिक यादव नैतिक निर्मलकर प्रहलाद निर्मलकर उत्तर निर्मलकर सूरज साहू सार्थक सिंह एवं अन्य है बालिका वर्ग में शारदा साहू दिव्या साहू साहू श्रद्धा कुशवाहा ज्योति सिंह नव्या सिंह काव्या सिंह दुर्गा कौशिक स्वाति साहू मोनिका साहू खिलाड़ी भाग लेंगे यह टीम मुख्य कोच ठाकुर करण सिंह प्रतीक सोनी संजुक्ता दास के नेतृत्व में रवाना होगी छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य रविंद्र सिंह जी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इसमें प्रशांत पांडे राघवेन्द्र सिंह अनिल चंदेल प्रार्थना खंडेलवाल संतोष पांडे केशव गोरख संतोष चौहान राकेश केशरीय दिलीप साहु अब्दुल खालिद एवं प्रदेश अध्यक्ष कराटे संघ सुशील चंद्रा आदि उपस्थित रहे।
Trending Now