बिलासपुर। Cgatoznews…...जनहित और स्थानीय मुद्दो को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ. उज्वला कराड़े आप की बात आप के साथ बिलासपुर में पदयात्रा कर रही है। इस दौरान उनके द्वारा जनसंपर्क कर जनता से संवाद किया जा रहा है । आज पदयात्रा तारबहार एफसीआई गोदाम से शुरू होकर व्यापार विहार भारतीय नगर मेन रोड होकर महाराणा प्रताप चौक पहुंची जहां महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा का समापन हुआ इस दौरान डॉ. उज्वला कराड़े ने लोगों से स्थानीय समस्याओं के बारे में चर्चा की और और भाजपा सहित कांग्रेस की जमकर खिंचाई की और लोगों को दोनों पार्टी के द्वारा किए जा रहे छलावे की जानकारी दी कि किस तरह दोनों पार्टियों ने मिलकर वर्षों से बिलासपुर को छला है डॉ उज्वला कराड़े ने कहा कि वह दिल्ली की तरह बिलासपुर में विकास देखना चाहती हैं जिस तरह विकास के बल केजरीवाल की पार्टी ने विधानसभा चुनाव में दिल्ली में कांग्रेस और भाजपा दोनों को धूल चटा दी वे चाहती हैं कि बिलासपुर की जनता भी दिल्ली की तरह जागरूक हो और इन पार्टियों को सबक सिखाएं
पदयात्रा के दौरान डॉ. उज्वला कराड़े ने कहा कि बिलासपुर में स्वास्थ्य , सड़क पेयजल समस्या, खनन माफिया,भू-माफियाओं का बोलबाला है साथ ही बिलासपुर की जनता तेजी से बढ़ते अपराध से पीड़ित है आए दिन शहर में चाकूबाजी मारपीट की घटनाएं आम हो गई हैं जिस पर अंकुश लगाने में सरकारी तंत्र पूरी तरह फेल है बिलासपुर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स की भर्राशाही से लोग परेशान है। इतने बड़े सिम्स अस्पातल में आये दिन मशीन खराब होते रहती है। जांच कराने के लिए गरीबों को बाहर भेजा जाता है ,लोग दूर दूर से एक उम्मीद के साथ सिम्स में इलाज कराने आते है लेकिन यहां की अव्यवस्था व लचर प्रबंधन के कारण लोगों को मायूसी हाथ लगती है। सिम्स में सभी सुविधाओं के बाद भी लोगों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। डॉ. उज्वला ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में जिस तेजी से बिलासपुर का अपराध ग्राफ बढ़ा है। इतना अपराध पिछले बीस सालों में नही देखा गया है। अवैध रेत उत्खनन, भू-माफियाओं की मनमानी से यहां की जनता त्रस्त हो गई है। बिलासपुर की जनता ने दोनों पार्टियों का कार्यकाल देखा है। छत्तीसगढ़ बनने के बाद जिस तेजी से बिलासपुर का विकास होना था। उस तेजी से विकास नहीं हो पाया है। बिलासपुर में चारों तरफ अव्यवस्था का आलम है सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हैं गड्ढे हैं अवस्थी तरीके से सड़कों पर सिग्नल लगाए गए हैं जिसके कारण शहर में लगातार जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।