More

    *बेलतरा क्षेत्र में करोड़ो की सौगात हेतु क्षेत्रवासियों ने जताया, भूपेश बघेल एवं त्रिलोक श्रीवास का आभार*

    बिलासपुर.. Cgatoznews...बेलतरा क्षेत्र में करोड़ो की सौगात हेतु क्षेत्रवासियों ने जताया, भूपेश बघेल और त्रिलोक श्रीवास का आभार, भेंट मुलाकात के दौरान विगत दिनों लगभग 1 सप्ताह पूर्व 12 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का बेलतरा विधानसभा आगमन हुआ,इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 204 करोड के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन, शिलान्यास किया ,तथा बेलतरा में आत्मानंद विद्यालय, महाविद्यालय, कॉलेज अकलतरी में को ऑपरेटिव बैंक नवीन शाखा, लखराम में डिस्पोजल पशु संग्रहण केंद्र सहित दर्जनों सौगात दिए, साथ ही साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान दर्जनों समाजिक संगठनों को सामुदायिक भवन हेतु लाखों रुपयों का सौगात एवं भवन हेतु भूमि, लिफ्ट इरिगेशन क्रांति करण रोड सहित दर्जनों कार्य स्वीकृति करने की घोषणा की है, जिससे क्षेत्र में अपार हर्ष व्याप्त है, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेस जनों ,पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधियों एवं दर्जनों सामाजिक प्रमुखों ने आज क्षेत्र के लोकप्रिय कांग्रेस नेता एवं पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया, साथ ही साथ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की,उपस्थित लोगों ने इन सभी विकास कार्यों हेतु प्रयास करने पर और बेलतरा क्षेत्र के प्रत्येक मांगो, प्रत्येक समाजों की बातों को मजबूती से, सशक्त रूप से मुख्यमंत्री के समक्ष रखने पर सक्रिय जुझारू कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्रश्रीवास का आभार माना, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का यह प्रयास है कि वह प्रदेश के सर्वांगीण विकास करें, यहां के गांव -गरीब- मजदूर और किसान का विकास करें, और इसी दिशा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर रहे हैं ,भीषण गर्मी में हजारों लोगों ने बेलतरा में उपस्थित होकर माननीय मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया, माननीय मुख्यमंत्री ने भी दोनों हाथों से बेलू को सौगात सौंपा है, जिसमें बेलतरा में एसडीएम लिंक कार्यालय, बेलतरा में आत्मानंद विद्यालय, लिबिया डी मोपका में आत्मानंद विद्यालय, लखराम में पशु डिस्पोजल केंद्र अकलतरी में सहकारी बैंक का शाखा सहित दर्जनों कार्य की घोषणा किए हैं,पूरे क्षेत्रवासी प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री और दिन-रात प्रदेश की चिंता करने वाले भूपेश बघेल जी के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं ,इस अवसर पर प्रमुख उपस्थित जनों में श्री राधेश्याम तंबोली, राम लखन जायसवाल,कृष्णा श्रीवास, जनक साहू पूर्व सरपंच, बूंदरू साहू ,रामप्रसाद चंद्राकर ,पुरुषोत्तम चंद्राकर, महेश मिश्रा कृष्णा श्रीवास आयुष सिंह राज ,चरण सिंह राज, राहुल गोरख, मोहन जायसवाल ,मुकेश अग्रवाल, कासिम अली ,असलम अली चंद्रप्रकाश केसरवानी, मकसूदन साहू ,बृजेंद्र साहू अभिमन्यु धीवर, पंचराम धीवर देवारी लाल यादव, परसराम यादव, पंचराम सानडे,मुकेश यादव, मनोज यादव, संतोष यादव, गणेश वर्मा, दादू शिकारी, रमेश शिकारी सरपंच, कैलाश सिसोदिया, पहलवान शिकारी, सुखदेव तिवारी, उपेंद्र यादव हिदयेश कश्यप, संदीप रजक सोनऊ साहू, प्रशांत काछी ,सोनू कश्यप, सोनू निर्मलकर भागवत निर्मलकर ,मुकेश खरे ,अशोक खरे, मुकेश कोसले अंकित प्रेमी सूर्य प्रकाश कोसले, देव कुमार सरपंच गढवू, श्रीमती बबीता वर्मा सरपंच लखराम, श्रीमती प्रमिला मरावी उपसरपंच लिम्हा, सरपंच मेलनिडीह, होरीलाल नेताम, सरपंच गिधौरी, मन्नू सूर्यवंशी सरपंच, बामहू सुखसागर सूर्यवंशी कन्हैया साहू मनोज साहू डॉक्टर सीताराम श्रीवास, उमेश श्रीवास सरपंच, गोंद ईया अनिल साहू गोविंदा साहू शुभम श्रीवास प्रमोद साहू अनिल कश्यप अमन साहू दिलेश्वर सिंह ठाकुर यादव धनंजय यादव रामकुमार गेंदले रामकिशोर तिवारी रवि सूर्यवंशी सरपंच परसदा, कैलाश कस्तूरिया चतुर सिंह अजीत श्रीवास अजय कश्यप पुरन यादव, अरविंद शर्मा रोहन महानंद हर्ष कश्यप राहुल श्रीवास राहुल सिंह ठाकुर बंटी खान सरवर खान सुनील यादव राकेश चौहान नेहरू प्रधान, राजा श्रीवास दौलत सोनी पवन दास मानिकपुरी पप्पू मानिकपुरी राजेश यादव राम प्रसाद केवट, प्रहलाद साहू मनीष यादव सरपंच सेंदरी अकति राम भारद्वाज, योगेंद्र भारद्वाज प्रदीप पटेल मुकेश पटेल, भागवत निर्मलकर रामकिशोर जयसवाल राजू कश्यप, वासु पांडे दीपक नादम अनुराग शर्मा, मंगल बाजपाई सुखदेव दास होलुदास, पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू प्रणव साहू राम किशोर सूर्यवंशी सरपंच खैरा जगत सोनी,शशि केवट सुभाष साहू कमलेश सिदार सरपंच मोहरा, दुर्गा सूर्यवंशी संजय श्रीवास दुर्गा करियारे डॉक्टर संजीव बनर्जी मुकेश कोसले मोहन कोसले विजय सूर्यवंशी इस्माइल खान श्याम रतन श्याम शंकर टेकाम रविंद्र सर उठे राजेंद्र सरोटिया दीपक श्रीवास संतोष पवार सीताराम जगत धर्मेंद्र श्याम द्रोण दास, कौशल श्रीवास्तव माखन बंजारे घनश्याम दिवस हरीश वर्मा नानू ध्रुव रामनाथ साहू गोविंदा यादव लोक प्रकाश दिवाकर राजेंद्र सूर्यवंशी सुरेश लश्कर राजाराम धुरी रोहित लश्कर रवि श्रीवास राजेश टिकले महेंद्र शिकारी राजाराम निर्मलकर रामपाल रामफल साहू राजकुमार विश्वकर्मा, उमेश श्रीवास मनीष श्रीवास्तव कुमार श्रीवास नवीन श्रीवास सुमित श्रीवास् चंद्रमणि श्रीवास, अभिषेक यादव लक्ष्मी यादव डॉक्टर प्रेमलाल सारथी उत्तम राज मणि वर्मा, नंदकिशोर वर्मा छोटे सुरेंद्र सैनी, राजाराम साहू भागवत कोरी राघवेंद्र गहवई, सहित बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों जन उपस्थित थे,

    Related Articles

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Stay Connected

    161FansLike
    0SubscribersSubscribe

    Latest Articles

    बिलासपुर.. Cgatoznews...बेलतरा क्षेत्र में करोड़ो की सौगात हेतु क्षेत्रवासियों ने जताया, भूपेश बघेल और त्रिलोक श्रीवास का आभार, भेंट मुलाकात के दौरान विगत दिनों लगभग 1 सप्ताह पूर्व 12 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का बेलतरा विधानसभा आगमन हुआ,इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 204 करोड के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन, शिलान्यास किया ,तथा बेलतरा में आत्मानंद विद्यालय, महाविद्यालय, कॉलेज अकलतरी में को ऑपरेटिव बैंक नवीन शाखा, लखराम में डिस्पोजल पशु संग्रहण केंद्र सहित दर्जनों सौगात दिए, साथ ही साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान दर्जनों समाजिक संगठनों को सामुदायिक भवन हेतु लाखों रुपयों का सौगात एवं भवन हेतु भूमि, लिफ्ट इरिगेशन क्रांति करण रोड सहित दर्जनों कार्य स्वीकृति करने की घोषणा की है, जिससे क्षेत्र में अपार हर्ष व्याप्त है, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेस जनों ,पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधियों एवं दर्जनों सामाजिक प्रमुखों ने आज क्षेत्र के लोकप्रिय कांग्रेस नेता एवं पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया, साथ ही साथ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की,उपस्थित लोगों ने इन सभी विकास कार्यों हेतु प्रयास करने पर और बेलतरा क्षेत्र के प्रत्येक मांगो, प्रत्येक समाजों की बातों को मजबूती से, सशक्त रूप से मुख्यमंत्री के समक्ष रखने पर सक्रिय जुझारू कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्रश्रीवास का आभार माना, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का यह प्रयास है कि वह प्रदेश के सर्वांगीण विकास करें, यहां के गांव -गरीब- मजदूर और किसान का विकास करें, और इसी दिशा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर रहे हैं ,भीषण गर्मी में हजारों लोगों ने बेलतरा में उपस्थित होकर माननीय मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया, माननीय मुख्यमंत्री ने भी दोनों हाथों से बेलू को सौगात सौंपा है, जिसमें बेलतरा में एसडीएम लिंक कार्यालय, बेलतरा में आत्मानंद विद्यालय, लिबिया डी मोपका में आत्मानंद विद्यालय, लखराम में पशु डिस्पोजल केंद्र अकलतरी में सहकारी बैंक का शाखा सहित दर्जनों कार्य की घोषणा किए हैं,पूरे क्षेत्रवासी प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री और दिन-रात प्रदेश की चिंता करने वाले भूपेश बघेल जी के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं ,इस अवसर पर प्रमुख उपस्थित जनों में श्री राधेश्याम तंबोली, राम लखन जायसवाल,कृष्णा श्रीवास, जनक साहू पूर्व सरपंच, बूंदरू साहू ,रामप्रसाद चंद्राकर ,पुरुषोत्तम चंद्राकर, महेश मिश्रा कृष्णा श्रीवास आयुष सिंह राज ,चरण सिंह राज, राहुल गोरख, मोहन जायसवाल ,मुकेश अग्रवाल, कासिम अली ,असलम अली चंद्रप्रकाश केसरवानी, मकसूदन साहू ,बृजेंद्र साहू अभिमन्यु धीवर, पंचराम धीवर देवारी लाल यादव, परसराम यादव, पंचराम सानडे,मुकेश यादव, मनोज यादव, संतोष यादव, गणेश वर्मा, दादू शिकारी, रमेश शिकारी सरपंच, कैलाश सिसोदिया, पहलवान शिकारी, सुखदेव तिवारी, उपेंद्र यादव हिदयेश कश्यप, संदीप रजक सोनऊ साहू, प्रशांत काछी ,सोनू कश्यप, सोनू निर्मलकर भागवत निर्मलकर ,मुकेश खरे ,अशोक खरे, मुकेश कोसले अंकित प्रेमी सूर्य प्रकाश कोसले, देव कुमार सरपंच गढवू, श्रीमती बबीता वर्मा सरपंच लखराम, श्रीमती प्रमिला मरावी उपसरपंच लिम्हा, सरपंच मेलनिडीह, होरीलाल नेताम, सरपंच गिधौरी, मन्नू सूर्यवंशी सरपंच, बामहू सुखसागर सूर्यवंशी कन्हैया साहू मनोज साहू डॉक्टर सीताराम श्रीवास, उमेश श्रीवास सरपंच, गोंद ईया अनिल साहू गोविंदा साहू शुभम श्रीवास प्रमोद साहू अनिल कश्यप अमन साहू दिलेश्वर सिंह ठाकुर यादव धनंजय यादव रामकुमार गेंदले रामकिशोर तिवारी रवि सूर्यवंशी सरपंच परसदा, कैलाश कस्तूरिया चतुर सिंह अजीत श्रीवास अजय कश्यप पुरन यादव, अरविंद शर्मा रोहन महानंद हर्ष कश्यप राहुल श्रीवास राहुल सिंह ठाकुर बंटी खान सरवर खान सुनील यादव राकेश चौहान नेहरू प्रधान, राजा श्रीवास दौलत सोनी पवन दास मानिकपुरी पप्पू मानिकपुरी राजेश यादव राम प्रसाद केवट, प्रहलाद साहू मनीष यादव सरपंच सेंदरी अकति राम भारद्वाज, योगेंद्र भारद्वाज प्रदीप पटेल मुकेश पटेल, भागवत निर्मलकर रामकिशोर जयसवाल राजू कश्यप, वासु पांडे दीपक नादम अनुराग शर्मा, मंगल बाजपाई सुखदेव दास होलुदास, पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू प्रणव साहू राम किशोर सूर्यवंशी सरपंच खैरा जगत सोनी,शशि केवट सुभाष साहू कमलेश सिदार सरपंच मोहरा, दुर्गा सूर्यवंशी संजय श्रीवास दुर्गा करियारे डॉक्टर संजीव बनर्जी मुकेश कोसले मोहन कोसले विजय सूर्यवंशी इस्माइल खान श्याम रतन श्याम शंकर टेकाम रविंद्र सर उठे राजेंद्र सरोटिया दीपक श्रीवास संतोष पवार सीताराम जगत धर्मेंद्र श्याम द्रोण दास, कौशल श्रीवास्तव माखन बंजारे घनश्याम दिवस हरीश वर्मा नानू ध्रुव रामनाथ साहू गोविंदा यादव लोक प्रकाश दिवाकर राजेंद्र सूर्यवंशी सुरेश लश्कर राजाराम धुरी रोहित लश्कर रवि श्रीवास राजेश टिकले महेंद्र शिकारी राजाराम निर्मलकर रामपाल रामफल साहू राजकुमार विश्वकर्मा, उमेश श्रीवास मनीष श्रीवास्तव कुमार श्रीवास नवीन श्रीवास सुमित श्रीवास् चंद्रमणि श्रीवास, अभिषेक यादव लक्ष्मी यादव डॉक्टर प्रेमलाल सारथी उत्तम राज मणि वर्मा, नंदकिशोर वर्मा छोटे सुरेंद्र सैनी, राजाराम साहू भागवत कोरी राघवेंद्र गहवई, सहित बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों जन उपस्थित थे,