*दिनांक – 16
बिलासपुर.. Cgatoznews.….बिर्रा – छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ आई. टी प्रकोष्ठ ने अपने कार्यकारिणी का विस्तार किया है। यह कार्यकारिणी छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंग साहू, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्ज़ा) संदीप साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू एवं प्रदेश महिला उपाध्यक्ष मोहनकुमारी साहू के अनुशंसा पर आई. टी. प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक द्वारिका साहू ने नियुक्ति पत्र जारी किया है।
जिसमें 18 लोगों को आई. टी प्रकोष्ठ में नवीन दायित्व प्रदान करते हुए प्रदेश स्तरीय बड़ी जिम्मेदारी प्रदान की गई है। मनीष साहू को आई. टी. प्रकोष्ठ का प्रदेश प्रभारी महामंत्री और शिव साहू (पामगढ़) को प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया। इसकें पूर्व में भी दोनों समाज सेवाकों नें अपनी महती भूमिका अदा किया है ।
नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए मनीष और शिव ने समाज के सभी शीर्ष नेतृत्वकर्ताओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा छतीसगढ़ प्रदेश साहू संघ आई.टी प्रकोष्ठ द्वारा जो हमें दायित्व सौंपा है। उसे हम पूरी निष्ठा, लगन और ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगें साथ ही समाज में आई.टी प्रकोष्ठ के माध्यम से हर वर्ग को समाज सें जुडें संदेशों को पहुंचाने का भरसक प्रयास करेंगें।
इस अवसर पर माता – पिता, समाजिकजनों, राजनीतिकजनों, परिवारजनों, गुरुजनों, पत्रकार साथियों और मित्रगणों ने बधाई व शुभकामनाए सम्प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।