बिलासपुर.. Cgatoznews.….कर्नाटक में मोदी सरकार का नाटक बुरी तरह से खत्म हुआ। भाजपा सरकार को अब अपने ऐजेंडे और कार्य में बदलाव करना चाहिए। जनता अब जागरूक हो चुकी है। ध्यान भटकाने वाली राजनीति नहीं चलेगी। एक प्रकार से “अहंकार, दुर्व्यवहार, एजेंसी पालिटिक्स के ख़िलाफ लोगों ने वोट टू नो बीजेपी आह्वान किया। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव में भी यही स्थित रहेगी। भूपेश बघेल की सरकार अपने काम के दम पर यहां प्रचंड बहुमत से फिर सत्ता पर आएगा