हेवंश पार्क होटल के सामने हुए मारपीट मामले में लगातार गिरफ्तारी जारी
हथियार बनाने वाला रानू खान के साथ अब तक 12 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर.. Cgatoznews…. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले होटल हेवन्स पार्क के सामने जो गैंगवार की घटना घटित हुई थी उस घटना को लेकर पूरा पुलिस महकमा ऑन मोड में नजर आ रहा है ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अपराधियों की धरपकड़ जारी है इसी मामले में आज एक अपराधी रानू खान की गिरफ्तारी हुई है बताया जा रहा है कि विशेष प्रकार का कांटा नुमा हथियार बनाने में इसी का हाथ था तरबाहर पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है
आरोपी….
– साबिर उर्फ रानू खान पिता अब्दुल खालिक उम्र 33 वर्ष साकिन तालापारा तैयबा चौक बाबजी हार्डवेयर के पास सिविल लाइन बिलासपुर