बिलासपुर 16 जून 2021। जिला पंचायत सभा की बैठक 18 जून 2021 को दोपहर 12 बजे पंचायत टेªनिंग सेंटर सरकंडा बिलासपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चैहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। यह बैठक कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी।
बैठक में मनरेगा योजना अंतर्गत चल रहे कार्याें एवं नरवा, गरूवा, घुरवा, बारी एवं गोधन न्याय योजना, गौठान निर्माण की जानकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था की जानकारी, स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्मी मंे होने वाली संक्रामक बिमारी एवं कोविड-19 से बचाव के लिए किये गए कार्याें की जानकारी, वन विभाग, वन विकास निगम, सामजिक वानिकी एवं पर्यावरण विभाग द्वारा वृक्षारोपण एवं निर्माण कार्याें की विकासखण्ड एवं जिलेवार जानकारी, कृषि विभाग, बीज निगम के अंतर्गत रहे कार्याें, जिला पंचायत विकास निधि कार्याें का अनुमोदन, जिला पंचायत के आसपास खाली जमीन सीमांकन के संबंध में, महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत जिला एवं विकासखण्ड वार किए जा रहे कार्याें की जानकारी एवं वित्तीय स्थिति, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, रूर्बन मिशन योजना अंतर्गत भौतिक वित्तीय स्थिति विस्तारपूर्वक जिला एवं जनपद पंचायतवार और जिले में ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत में लंबित समस्त प्रकरण की स्थिति की समीक्षा की जायेगी। बैठक में सर्वसंबंधितों को नियत समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
Trending Now