बिलासपुर… Cgatoznews…10.5.2023..आपको बता दे की महज 8 वर्ष की आयु में दूरदर्शन में प्रस्तुति देने वाले तनिष्क वर्मा ने बताया की
5 वर्ष की आयु में अपने मामा श्री अमित अम्बस्ट को गाना सुनाया और बड़े से प्रोफेशनल की-बोर्ड पे इनका हाथ चलते हुआ देखा तो खुश होकर यामाहा का की-बोर्ड गिफ्ट किया ।
फिर क्या था । तनिष्क के पिता जो कि शिक्षक हैं, वो तनिष्क के हुनर को संवारने में लग गए । शहर और शहर से बाहर बड़े बड़े म्यूजिकल शो में तनिष्क को भाग लेने ले जाने लगे । माँ विनीता वर्मा और चाचा सर्वेश वर्मा द्वारा घर में तनिष्क का रियाज जोर शोर से होने लगा ।
फिर की-बोर्ड के टीचर – आशीष सर से ज्ञान प्राप्त कर , फिल्म मेकर और संगीतकार गणेश मेहता के शागिर्द में संगीत की गहन अध्ययन जारी हैं ।
तनिष्क छत्तीसगढ़ के प्रतियोगिता सी जी आईडल, सी जी टैलेंट शो , वाइस ऑफ छत्तीसगढ़ में पार्टिसिपेट किया और पुरस्कार प्राप्त किया ।
खास बात ये है की तनिष्क वर्मा गाना कराओके में न गाकर स्वयं की-बोर्ड में बजाकर परफॉर्म करते हैं।
यशोदा माँ से कहे नंदलाल – जो एक भक्ति गीत का एल्बम है उसमे तनिष्क ने अपनी आवाज़ दी है । जो जल्द ही भारत में रिलीज होने वाली है ।
बड़े होकर तनिष्क संगीतकार और साउंड इंजीनियर बनना चाहते हैं।
तनिष्क देश के नेशनल शो – सारेगमप और इंडियन आइडल के लिए अपने शिक्षक से संगीत की तैयारी कर रहे हैं । इसी कड़ी में तनिष्क ने सफलता प्राप्त करते हुए छत्तीसगढ़ रायपुर दूरदर्शन केंद्र में अपनी शूटिंग एवं रिकॉर्डिंग की । जिसका प्रसारण (टेलीकास्ट) 13 मई को 4 बजाकर 30 मिनट में DD Chhattisgarhi में होगा । तनिष्क ने 8 साल की आयु में दूरदर्शन में प्रस्तुति देकर अपने परिवार और शहर को गौरवान्वित किया है ।
Trending Now